Featured Posts

आपका बेटा बनकर आपकी सेवा करना चाहता हूं: योगेश वर्मा।


मेरठ इस बार हस्तिनापुर क्षेत्र की जनता का गठबंधन को भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बार हस्तिनापुर विधानसभा से गठबंधन के प्रत्याशी को जीता कर जनता गठबंधन की सरकार बनाने का कार्य करेगी, सरकार बनने पर क्षेत्र के निर्दोष लड़कों पर दर्ज मुकदमों को 15 दिन में खत्म किया जाएगा।

साथ ही 13 महीनों चले किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए 750 किसानों का बदला भी प्रदेश की जनता वोट की चोट देकर लेने जा रही है।क्षेत्र की जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन। हस्तिनापुर विधानसभा के गांव करीमपुर में प्रेस वार्ता कर योगेश वर्मा द्वारा यह जानकारी दी गई। साथ ही

योगेश वर्मा ने गुर्जर समाज के उपस्थित गणमान्य लोगों से इस बार गठबंधन की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के समय जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सरकार द्वारा जुल्म किया गया वह लोग भी गठबंधन के साथ हैं और मुझे चुनाव लड़ा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार बनने वाली है जिसके बाद

हस्तिनापुर क्षेत्र में विकास कार्य कराते हुए रेलवे लाइन से जोड़ने के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर युवाओं को रोजगार देना और खेल स्टेडियम बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। साथी योगेश वर्मा द्वारा हाथ जोड़कर लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि मैं आपका बेटा बनकर आपकी सेवा करना चाहता हूं

इसीलिए आपका आशीर्वाद मांगने आ रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि आपका आशीर्वाद इस बार मुझे जरूर मिलेगा।मीटिंग के दौरान जगवीर सिंह गुर्जर जी, मोहित यादव जी, गोरियांक कोहला जी, बिजेंद्र जी, अरुण प्रधान जी एवं विपिन भड़ाना जी उपस्थित रहे। आपके सहयोग और आशीर्वाद के लिए मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। (मनीष सिंह पत्रकार मेरठ)

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment