मेरठ कैंट से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कमलेश, संगीता, रीतू, नितू, अनिता, आदि ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिसकी अध्यक्षता श्री नरेन्द्र प्रधान जी व संचालन रि. प्रधानाचार्य करतार सिंह जी ने किया।
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए धर्मेंद्र राठी, विनय वल्लभ, राजेंद्र सिंह चिकारा, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जानी, रणबीर सिंह जी, सुशील शर्मा, विनोद उज्जवल, संजय चौधरी, नेहा गोड़, गौरव जिटोली, जिला उपाध्यक्ष आतिर रिजवी, संगीता दोहरे आदि ने कहा कि अब समय है मिलकर अन्याय, शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का, अब समय है
बदलाव का तो आने वाली 10 फरवरी को नलका दबाएं बदलाव लाएं मनीषा अहलावत को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। "ना रूके थे आज ना रूकेंगे कल और हमारी पार्टी है राष्ट्रीय लोकदल" मनीषा जी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा
कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौ. जयंत सिंह जी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी मुझे प्रदान की है उसे निभाने के लिए मैं पूरी निष्ठा से लगी हुई हूँ और मेरा आप सभी से भी निवेदन है कि प्रदेश व मेरठ कैंट में बदलाव लाने के लिए नल के सामने वाला बटन दबाकर गठबंधन को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
इस अवसर पर कृष्णपाल चिकारा जी, निरंजन सिंह, मौहम्मद शमशाद, जसवीर सिंह, नीरज, रमावतार सिंह इन्द्रपाल सिंह जगरुप सिंह, जगमाल सिंह यादव, अमित ढाका, धर्मेन्द्र राठी, रणबीर सिंह जी, आमिर चौधरी, समीर शाहिद, के.पी. सिंह फौजी, आदि स्थानीय लोग व गठबंधन पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। (मनीष सिंह पत्रकार मेरठ)
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment