Featured Posts

उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य आवश्यक वस्तु निगम के चेयरमैन रहे पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) चौधरी रियासत राणा जी, का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया है!

 


महराब चौधरी अध्यक्ष प्रेस क्लब कैराना (रजिस्टर्ड) कैराना जनपद शामली तथा पत्रकार महासभा (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार जी के चाचा जी, एवं उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य आवश्यक वस्तु निगम के चेयरमैन रहे पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) चौधरी रियासत राणा जी, का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया है! अल्लाह पाक उनको जन्नत-उल-फिरदोस में आला से आला मक़ाम अता फरमांए !! और अल्लाह पाक उनकी मगफिरत फरमाएं !! और परिजनों को सब्र-ए-जमील अता फरमाएं !! आमीन सुम्मा आमीन , उनकी नमाज-ए-जनाजा उनके पैतृक गांव जहानपुरा में होगी !! तथा उनको सुबह 9:30 बजे उनके पैतृक गांव जहानपुरा के उनके पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा !!

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शामली कार्यसमिति की एक कार्यशाला सेंट आर.सी. कान्वेंट स्कूल शामली में आयोजित

 


भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शामली कार्यसमिति की एक कार्यशाला सेंट आर.सी. कान्वेंट स्कूल शामली में आयोजित की गई जिसका आरम्भ मां भारती के समक्ष  क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मंडल प्रभारी श्री रमेश गौड़ कश्यप जी, क्षेत्रीय मंत्री प्रमोद सैनी जी एवम् नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीनू संगल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में श्री प्रमोद सैनी जी अट्टा द्वारा भारतीय जनसंघ की स्थापना के बाद भारतीय जनता पार्टी का उदय उद्देश्य एवं देश के प्रति भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के दायित्व के बारे में विस्तार से चर्चा की गई

श्री प्रमोद सैनी अट्टा जी द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसका उद्देश्य सत्ता नहीं है जिसका उद्देश्य हमेशा भारत का विकास भारतीय लोगों का उत्थान एवं विश्व में भारत को विश्व गुरु की उपाधि तक पहुंचाना है यह पार्टी का निर्माण जन कल्याण के लिए एवं भारत की अखंडता एवं संप्रभुता को बनाए रखने के लिए किया गया है ।

द्वितीय सत्र में पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष श्री रमेश गौड़ कश्यप जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के 8 साल के शासनकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो विकास कार्य किए गए उनके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों सदस्य का उद्देश्य हमेशा जनकल्याण करना एवं एवं राष्ट्रहित में कार्य करना होता है ।कार्यक्रम के समापन पर नगर मंडल शामली की अध्यक्षा श्रीमती मीनू संगल ने कार्यशाला में बताई गई सभी जानकारियों को सदस्यों द्वारा अपने जीवन शैली में शामिल करके राष्ट्रहित में उनका प्रयोग करने का आह्वान किया श्रीमती मीनू संगल ने

21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस में सभी कार्यकर्ताओं को अपने बूथों पर इस कार्यक्रम को विशाल रूप से करने का आह्वान किया तथा उसकी रूपरेखा को समझाया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री योगेंद्र निर्वाल जी ने किया तथा वंदे मातरम गायन मीडिया प्रभारी डॉ नितिन वत्स द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सतीश घीमान जी,  मनीष भटनागर, संजय बंसल, उमेश संगल जी,  डा नितिन वत्स,  डॉक्टर सुनील सैनी, मनोज रोहिल्ला, प्रमोद नामदेव,  ब्रजमोहन शर्मा, भावना सैनी, खुशी राम अरोरा, वैभव संगल , नितिन गोयल जी , ऋषि पाल सैनी , चंद्रपाल , नसीम भूरा, नरेश सैनी, निलेश वशिष्ट ,  नंदकिशोर मित्तल, प्रमोद कोरी व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  शक्ति केंद्र संयोजक सत्यपाल सिंह जी ओंकार भटनागर जी के द्वारा सभी का स्वागत किया गया । मनीष भटनागर, महामंत्री,भारतीय जनता पार्टी, मंडल शामली

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने पैगंबर पर टिप्पणी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग, एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले, हिंसक घटनाओं की भी निष्पक्ष कराएं जांच


कैराना। एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने पैगंबर पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले निष्कासित भाजपा नेताओं पर कठोर कार्यवाही करने व प्रदेश में हो रही हिंसात्मक घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। इस बाबत ज्ञापन पत्र सौंपा गया। शनिवार को आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष नदीम अहमद एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम संतोष कुमार को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि उनकी पार्टी एक साफ-सुथरी, भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र पर अटूट भरोसा रखने वाली राजनीतिक पार्टी है।

देशभर में पार्टी के बढ़ते जनाधार एवं लोकप्रियता से विपक्षी दलों में खलबली मची हुई है। इसलिए वह पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए निम्न स्तरीय हथकंडे अपना रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के विरुद्ध दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किया गया अभियोग मंसूबों को दर्शाता है। ज्ञापन में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले पूर्व भाजपा नेताओं नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। इसके अलावा प्रदेश भर में हो रही हिंसक घटनाओं की निष्पक्ष जांच उच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी एवं प्रदेश सरकार की उच्च स्तरीय एसआईटी से कराने की मांग की गई। इस दौरान कारी कासिम, मुरसलीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

थाना भवन विधायक ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले


थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक अशरफ अली खान ने कलक्ट्रेट में डीएम जसजीत कौर से मुलाकात की। विधायक ने राजकीय इंटर कालेज, नाला निर्माण व बिजली हादसे में पीड़ित को मुआवजा दिलाने की पुरजोर वकालत की। डीएम ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाएगा। बुधवार को विधानसभा थानाभवन क्षेत्र की समस्याओं के समधान को विधायक ने डीएम से मुलाकात की। विधायक अशरफ अली खान ने बताया कि क्षेत्र में राजकीय इंटर कालेज की बड़ी समस्या है। यहां बालिकाओं के लिए कालेज होना चाहिए।

इससें ग्रामीण अंचल की बेटियों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी और उन्हें गांव से अधिक दूर भी नहीं जाना पड़ेगा। कादपुर के ग्रामीणों की नाला समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि गंदा पानी गांव व खेतों में घुस जाता है। इसलिए नाला निर्माण कर निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। थानाभवन निवासी नसीम के तीन पशुओं की बिजली की लाइन गिरने से मौत हो गई थी। इसके साथ ही अन्य नुकसान भी हुआ है। विधायक ने पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग भी की। डीएम ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

आगरा शहर में कांग्रेस की रीड की हड्डी कहे जाने वाले कांग्रेस और व्यापारी नेता गोविंद अग्रवाल का आज प्रातः करीब 5:00 बजे निधन हो गया। वह काफी समय से एक लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। गोविंद अग्रवाल लगभग 80 वर्ष के थे जिन्होंने मृत्यु होने पर अपने मृत शरीर की दे दान की घोषणा पहले से ही कर रखी थी


परिवारीजनों ने उनकी घोषणा का सम्मान करते हुए एसएन मेडिकल कालेज को उनकी देहदान का निर्णय लिया। सुल्तानपुरा आगरा छावनी स्थित उनके पैतृक निवास से शवयात्रा मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना होगी। गोविंद अग्रवाल व्यापारियों के हितों के लिए अंतिम समय तक सक्रिय रहे।


उन्होंने आगरा में कांग्रेस को मजबूत करने में भी सक्रियता निभाई थी तो वहीं व्यापारियों की लड़ाई के लिए वह तत्पर खड़े रहते थे व्यापारियों का उत्पीड़न ना हो उनका शोषण ना हो और उनके हक की लड़ाई लड़ी जा सके इसलिए उन्होंने आगरा मंडल व्यापार संगठन भी बनाया और उसके संस्थापक सदस्य भी रहे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त अग्रवाल समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे।





उन्होंने युवक कांग्रेस से राजनीतिक सफर की शुरुआत की और विभिन्न पदों पर रहते हुए वर्ष 1998 और वर्ष 2002 में कांग्रेस की टिकट पर आगरा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। वे शहर के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहे और इसके लिए उन्हें जेल यात्राएँ भी कीं। गोविंद अग्रवाल रेलवे सलाहकार समिति, टेलीफोन सलाहकार समिति, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड जैसी सरकारी समितियों के सदस्य और आगरा कॉलेज के ट्रस्टी भी रहे। वे जनवरी, 2016 को अचानक पक्षाघात से ग्रस्त होकर डाक्टर की सलाह पर निवास पर ही आराम कर रहे थे। उनके निधन से शहर के व्यापारिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

@Vidhayak Darpan

8010884848
7599250450

जयपुर में भाजपा विधायक दल अभ्यास वर्ग का शुभारंभ


जयपुर में भाजपा विधायक दल अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि, भाजपा के राष्ट्रवाद के विचार की भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सर्वस्वीकार्यता तेजी से बढ़ती जा रही है और सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास के लिए संकल्पित भाजपा की विचारधारा को पूरी दुनिया में फैलाने और

सर्वस्वीकार्यता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व व उनकी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का महत्वपूर्ण योगदान हैl अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर , प्रदेश सह प्रभारी एवं सांसद भारती बेन सियाल , उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र

राठौड़ एवं पार्टी के विधायकगण उपस्थित रहे l जयपुर : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

स्पीकर बिरला कल से कोटा-बूंदी की तीन दिवसीय यात्रा पर-बिजौलिया और बेगूं में आयोजित कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे लोकसभा अध्यक्ष


कोटा 6 जून।:  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान स्पीकर बिरला विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर ओम बिरला बुधवार तड़के इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। वे बुधवार सुबह 11:00 बजे निमोदा हरिजी गांव स्थित वक्रांगी माताजी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं शतचंडी महायज्ञ में सम्मिलित होंगे। शाम 6:00 बजे वे माहेश्वरी समाज की ओर से महेश नवमी के अवसर पर आयोजित शुभ यात्रा को रवाना करेंगे तथा रात 9:00 बजे श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ जन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला 9 जून को कैंप कार्यालय में आमजन से मुलाकात करेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला 10 जून को बिजौलिया जाएंगे। जहां सुबह 10:00 बजे वे ऊपर माल क्षेत्र में श्री गायत्री परिवार की ओर से आयोजित 108 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वे बेगूं में जोगणिया माता शक्ति पीठ में आयोजित स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा महोत्सव एवं चंडी रुद्र महायज्ञ में सम्मिलित होंगे। वहां से कोटा लौटते समय स्पीकर बिरला दोपहर 3.30 बजे बेगूं तहसील की जय नगर पंचायत में स्थित बनोड़ा बालाजी दरबार व श्री शेषावतार कल्ला जी महाराज के दर्शन करेंगे। दोपहर 6:00 बजे वे डाबी क्षेत्र में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक करेंगे। स्पीकर बिरला उसी रात मेवाड़ एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।    नई दिल्ली/  कोटा : विधायक दर्पण डिजिटल न्यूज चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज: 9636125006

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

एक टेलीविज़न शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद विवादों में आईं नेता नूपुर शर्मा को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया है.


समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का फ़ैसला किया है.नुपूर शर्मा के अलावा बीजेपी ने पार्टी की दिल्ली इकाई के एक अन्य नेता नवीन कुमार ज़िंदल की प्राथमिक सदस्यता भी निलंबित की है.दरअसल बीते महीने नूपुर शर्मा ने टाइम्स नाउ के एक पैनल में हिस्सा लिया था. जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की जा रही थी.

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

🇮🇳 Indian National Animal Tiger 🐅 at Ranthambore Sanctuary on 18 February 2022.

 


1…5 June  World Environment Day. 2… Vivek with  🇮🇳  Indian National Animal Tiger 🐅 at Ranthambore

Sanctuary on 18 February 2022.  3… Vivek in midst of 🇮🇳 Indian National Flower Lotus 🪷 on the way between Tonk to Jaipur 1 June 2022. 4… Vivek in front of 🇮🇳

Indian National Bird Peacock 🦚 at CM House Jaipur on 2 June 2022. 5… Vivek with The Er KL Dhakar Father & Maker Of Dams, Kathadari Mining Policy, Social &

Education Reforms, Religious Construction & Developer……….,…….at Home 86-A Subhash Nagar  Bhilwara on June 5 ,2022. A true Environmentliist &

Refunderer in a single life gave the environment Noise  clarity by Education & Religion Dhakar Vidhyapheet & Hostel , Tilaswan Mahadev Development. Air Purification by Plantation of Padox in Uparmal , Saving Pasture Land & Phoola Sati Forest land after being allotted for Sandstone Mining.  Water Conservation By making Irrigation Dams Kothari , Pachayanpura, Mandol & many other

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

Flashback 5 June 2021 एक वर्ष पहले कोरोना की आपदा में सामाजिक एकता का परिचय दें* विवेक धाकड़ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने 16 धार्मिक स्थलों, गौशाला के प्रतिनिधियों को बांटे मेडिकल किट


भारतीय सेना के जवान का साफा बंधन करके पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने स्वागत किया  पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने स्थानीय पुलिस थाना काछोला पर 16 धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए थर्मल स्कैनर ऑक्सीमीटर आदि मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए  इस अवसर पर पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की इस आपदा में सामाजिक एकता का परिचय देते हुए जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए मानवता पर बड़ा संकट है आपदा में अवसर नहीं तलाशें  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के सानिध्य में कोरोना संक्रमण पर काबू पाया गया है।

दिनोंदिन कोरोना संक्रमण के घटते ग्राफ के बाद सरकार द्वारा लॉकडाउन कुछ दिनों बाद हटाया जाएगा धार्मिक स्थल भी खुलेंगे ऐसे में श्रद्धालुओं का आना जाना होगा कोरोना की प्राथमिक जानकारी के लिए ऑक्सीमीटर थर्मल स्कैनर धार्मिक स्थलों के लिए उपयोगी साबित होंगे मांडलगढ़ सीएचसी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा द्वारा ऑक्सीजन प्लांट, अतिरिक्त वार्ड ऑक्सीजन बेड  की घोषणा की गई है

जिस पर शीघ्र कार्य शुरू होगा मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री द्वारा बिजोलिया क्षेत्र में भी शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट एवं अतिरिक्त मेडिकल वार्ड एवं ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जाएगी।  इस अवसर पर पूर्व विधायक विवेक धाकड़ नायब तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रतनलाल काछोला सरपंच प्रह्लाद नट, सरथला सरपंच ब्रह्मालाल कंजर, राजगढ़ सरपंच शिव कुमार गुर्जर ककरोलिया घाटी सरपंच प्रतिनिधि कम

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्पीकर ओम बिरला ने किया पौधारोपण


स्पीकर बिरला ने पत्नी डॉ अमिता बिरला के साथ किया पौधारोपण, नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) बिरला ने नई दिल्ली स्थित निवास पर लगाए पौधे, पौधारोपण के बाद स्पीकर बिरला की सभी से पौधा लगाने की अपील, पृथ्वी का बढ़ता तापमान संकेत है कि पर्यावरण को हमारी जरूरत: बिरला, आज हम प्रकृति के साथ सौहार्द से जीने का संकल्प दोहराएं:

बिरला, ब्रह्माण्ड में अनेक ग्रह हैं, लेकिन जीवन सिर्फ पृथ्वी पर है: बिरला, भावी पीढ़ियों के लिए हम पृथ्वी को हो रहे नुकसान को रोकें: बिरला, जो हमारे पास है उसे बचाएं और जो खो चुके हैं, उसे फिर हासिल करें: बिरला। नई दिल्ली : विधायक दर्पण न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने विश्व पर्यावरण दिवस किया वृक्षारोपण साथ ही शुरू की वृक्ष लगाने की मुहिम।


 भरतपुर : भरतपुर लोकसभा सांसद रंजीता कोली ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बयाना विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया ।  सांसद ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाने की मुहिम की शुरुआत की है जिसके बाद सांसद ने सभी से अपने घरों,दफ्तरों तथा घर के आसपास बाग बगीचों फुटपाथों आदि पर वृक्ष लगाने की अपील की ।  वृक्षारोपण कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि में सभी को पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं और सभी से यह आग्रह करती हूं

कि आप सभी मेरे साथ वृक्षारोपण की इस मुहिम में शामिल हो कर प्रकति के संरक्षण में अपना योगदान दे, जिससे हमें स्वच्छ हवा प्राप्त हो सके एवम हमारा पर्यावरण प्रदूषित होने से कम हो सके । सभी कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं और उसकी तब तक देखभाल करे जब तक कि पेड़ बड़ा ना हो जाये जिससे आपका यह संकल्प पूरा हो सके ।


सांसद ने एक श्लोक के माध्य्म से बृक्ष का महत्व बताया कि, ।। "दश कूप समा वापी दश वापी समोहद्र: दशहृद समः पुत्रो दश पुत्रो समो द्रुम:"।। जिसका अर्थ है कि दस कुओ के बराबर एक बाबड़ी होती है, दस बाबडियो के बराबर एक तालाब, दस तालाबो के बराबर एक पुत्र है और दस पुत्रो के बराबर एक बृक्ष है ।


कार्यक्रम में जगमोहन खटाना मण्डल अध्यक्ष ग्रामीण और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे । यह जानकारी निजी सचिव दीपक कुमार ने दी।  भरतपुर : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

कांग्रेस के विधायक अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलते हैं, खिलाफ बयान देते हैं तो यह उनके स्वयं के नेतृत्व की कमजोरी है, भाजपा पर झूठे आरोप मढ़ने से आप दोषमुक्त नहीं हो सकते: डॉ. सतीश पूनियां


जयपुर : राज्यसभा चुनाव को लेकर नैतिक रूप से हार मान चुके अशोक गहलोत ने  विधायकों की जासूसी के लिए उनके घरों पर पुलिस का पहरा बिठा रखा है,  पुलिस प्रशासन का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा: डॉ. पूनिया राजस्थान की जनता 2023 में जनविरोधी कांग्रेस सरकार को हमेशा के लिए नमस्कार कर हमेशा के लिये सत्ता से बाहर कर देगी: डॉ. पूनियां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस के विधायक मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखते हैं भ्रष्टाचार को लेकर, विकास कार्य नहीं होने इत्यादि को लेकर तो यह चिट्ठी कांग्रेस के विधायकों से भाजपा नहीं लिखवाती, आपकी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण कांग्रेस के विधायक ही सरकार के खिलाफ चिट्ठी लिखते हैंl।

हॉर्स ट्रेडिंग और एलीफैंट ट्रेडिंग की जनक कांग्रेस है, राजस्थान इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि यहां अशोक गहलोत ने अपनी अल्पमत की सरकार को बचाने के लिए कई बार बसपा के विधायकों को बिना उनकी राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से मर्ज कर लिया, क्या यह अलोकतांत्रिक व अनैतिक नहीं है? हमने कांग्रेस की सरकार को कभी गिराने की कोशिश नहीं की, मुख्यमंत्री  की तानाशाही कार्यशैली से नाराज होकर उनके खुद के विधायक ही इनके खिलाफ मोर्चा खोलते हैं, खुद के विधायक ही नाराज होते हैं

और इनके ही विधायक सरकार के मुखिया को चिट्ठी लिखते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी हठधर्मिता के कारण अपने विधायकों से मिलना भी पसंद नहीं करतेl अब राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के विधायक ही मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान दे रहे हैं तो क्या यह कांग्रेस के अंदर अंतरकलह और अंतर्विरोध नहीं है, क्या यह सब भाजपा करवा रही है? पिछली बार राज्यसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने पीसीसी चीफ को बर्खास्त करवाया और डिप्टी सीएम के पद से बर्खास्त किया और अपनी ही पार्टी के विधायकों पर राजद्रोह के केस लगवाए, क्या यह  कांग्रेस के विधायकों की मुख्यमंत्री की मनमर्जी कार्यशैली के खिलाफ आक्रोश नहीं था?

मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी बचाने से ज्यादा किसी बात की चिंता नहीं है, बहन बेटियों की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर जब मीडिया सवाल करता है तो पल्ला झाड़ लेते हैं नमस्कार कर चले जाते हैं, अब यही राजस्थान की जनता, बहन बेटियां, किसान और युवा 2023 में जनविरोधी कांग्रेस पार्टी कि सरकार को हमेशा के लिए नमस्कार कर सत्ता से बाहर करेंगेl कांग्रेस की सरकार डगमगा रही है और गिरने को तैयार है तो इसमें भाजपा का लेना देना नहीं है, यह अशोक गहलोत की खुद की कमजोरी है, और उनके तानाशाही रवैये के कारण कांग्रेस के विधायक नाराज होते हैं

तो यह अशोक गहलोत के स्वयं के नेतृत्व की कमजोरी है, भाजपा पर झूठे आरोप मढ़ने से आप दोषमुक्त नहीं हो सकते, और 2023 में किसान विरोधी, युवा विरोधी और महिला विरोधी इस सरकार को प्रदेश की जनता धराशायी  कर देगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में तीन चौथाई बहुमत के साथ राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगीl

राज्यसभा चुनाव को लेकर अशोक गहलोत नैतिक रूप से हार मान चुके हैं, पिछले कई दिनों से विधायकों की जासूसी के लिए उनके घरों पर पुलिस का पहरा बिठा रखा है,

और पुलिस प्रशासन का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा हैl। जयपुर : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 वर्षों के शासन में जिस नये भारत की कल्पना की गई, वो नये भारत का सपना साकार हुआ: डॉ. सतीश पूनियां


कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे व गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा की यह बात सही साबित होगी कि 2023 के चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस 10-15 सीटों पर सिमट जायेगी: राजेन्द्र राठौड़


जयपुर, 01 जून, 2022। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 08 साल, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

डॉ. पूनियां के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी महत्वपूर्ण बिन्दु रखे।

डॉ. पूनियां के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी, ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर इत्यादि उपस्थित रहे। 


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के प्रेस वार्ता में महत्वपूर्ण बिन्दु:-


देश के इतिहास में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी के बतौर प्रधानमंत्री के रूप में आगमन से एक बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन आया। 

सुंदर सनातन देश की व्यवस्था में अनेकों ऐसे अवसर आये जब देश को चुनौतियों का मुकाबला करना करना पड़ा। मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक संघर्ष व बलिदान की कहानियां सबको ज्ञात हैं।

आज हम आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं। देश में आजादी के आंदोलन के दौरान व उसके बाद की व्यवस्था में एक मिथक था, धारणा थी, कि देश को आजादी कांग्रेस पार्टी ने दिलाई ऐसा प्रचारित किया गया, इसके बाद यह कहा गया कि देश पर शासन करने का हक कांग्रेस को है, उसके बाद यह स्थापित किया गया कि कांग्रेस पार्टी में भी कोई शासन कर सकता है तो वह नेहरू-गांधी खानदान कर सकता है।


75 वर्षों की आजादी में लगभग 55 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी और एक खानदान विशेष ने देश पर शासन किया। कहने को कांग्रेस का शासन लोकतांत्रिक था, लेकिन उनके हिस्से में आपातकाल भी था, यातनायें थी, प्रतिबंध भी थे।


और इसी तरह बार-बार लोकतंत्र व संविधान की बात करने वाले कांग्रेस के लोगों के माथे पर वो कलंक भी था, जिसमें 100 भी ज्यादा बार चुनी हुई सरकारों को अपदस्थ कर दिया गया। अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग सर्वाधिक कांग्रेस पार्टी के शासन में हुआ।

आजादी का आंदोलन, आजादी के आंदोलन के बाद आपातकाल का आंदोलन और उसके बाद श्रीराम जन्मभूमि का आंदोलन, उसके बाद अनेकों आंदोलन, कश्मीर में एक देश में दो विधान दो विधान नहीं रहेंगे, इसको लेकर देश की एकता अखंडता के लिये भी आंदोलन हुये।


इस पृष्ठभूमि में चलते-चलते 90 के  दशक में पहला बदलाव अटल बिहारी वाजपेयी जी के शासनकाल के दौरान आया, अनकों दलों के साथ मिलकर गठबंधन की सफल सरकार चलाई।


देश के राजनीतिक इतिहास में मैं ये कहूं कि 2014 में भी इसी तरीके का राजनीतिक क्रांतिकारी बदलाव आया था, देश में  कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार, अराजकता, कुशासन, परिवारवाद, वंशवाद और जातिवाद इन सबके खिलाफ देश की जनता ने प्रतिकार किया और देश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी, जिसका नेतृत्व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं।


श्री मोदी सरकार एनडीए-2 को सफलतम 8 वर्ष पूर्ण हो गये, और इन 08 वर्षों की राजनीतिक तौर पर, सामाजिक तौर पर और शासकीय तौर पर ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं।



कांग्रेस के 55 वर्षों, श्री मोदी सरकार के 08 वर्ष और भाजपा के शासनकाल के 13 वर्षों का लेखा-जोखा करेंगे तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब लाल किले से आह्वान करते हैं कि भारत को स्वच्छ रखें, माताओं-बहनों को सम्मान, स्वास्थ्य और आरोग्य का संबल देने के लिये शौचालय बनाओ तो कदाचिद पूंजीपति देशों को हंसी आई, लेकिन यह सामान्य बात नहीं थी।


इतने बड़े लोकतंत्र में उन माता-बहनों की बिडंबना देखिये जो अंधेरा होने का इंतजार करती थी, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच थी कि उन्होंने इस पीड़ा को समझा और देश में 10 करोड़ शौचालय बनकर तैयार हुये, यह बदलाव की पहली शुरुआत थी।


सामान्य व्यक्ति के बैंक के खाते नहीं थे, आज आपको आसान लगता होगा, बैंक खातों से क्या परिवर्तन होता होगा, यह भी आपने देखा है। 45 करोड़ जनधन के खातों ने भारत की जनता को ताकत दी है और भ्रष्टाचार पर नकेल पड़ी है।


इस देश में दिव्यांग को विधवा को अपनी पेंशन के लिये गुहार लगानी पड़ती थी, आज इज्जत-सम्मान के साथ उनके खातों में राशि सीधे जमा होती है।

कांग्रेस शासन में इस देश में योजना चली थी, आवास योजना, जिसका नाम ही सुना था, कहीं खिड़की नहीं होती थी, कहीं दरवाजे नहीं होते थे, कहीं ईंटों का खंडर होता था, आज भारत के 03 करोड़ लोगों के सर पर सम्मान की छत है। देश के प्रधानमंत्री की वो पीएम आवास योजना लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है।



आज भारत की शत प्रतिशत आबादी के पास गैस कनेक्शन हैं, और 10 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन उज्ज्वला के हैं, जिनसे माता-बहनों को धुंए से आजादी दिलाई है। यह बुनियादी बदलाव की बड़ी शुरुआत थी।


आज देश की 55 करोड़ आबादी को आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है, 03 करोड़ लोगों ने इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ लिया है। 


देश की नहीं दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम है किसानों की, वो है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जो छोटे किसान हैं जिनकी तादात 82 प्रतिशत है, इन किसानों के खातों में सालाना 06 हजार रुपये ट्रांसफर होना, यह दुनिया की सबसे बड़ी स्कीम है। 


पीएम किसान सम्मान निधि से देश के 11.08 करोड़ किसानों को 1 लाख 92 हजार करोड़ की राशि सीधे खातों में हस्तांतरित होती है।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अटल जी के समय शुरू हुई किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जिसका असंख्य किसान लाभ उठा  रहे हैं, इससे किसानों का ताकत मिलती है।


इस देश में प्रधानमंत्री सड़क योजना की शुरुआत अटल जी ने की थी, देश के साथ राजस्थान भी सौभाग्यशाली है कि जहां इस योजना से 70 हजार किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री मोदी जी के शासन में बनी हैं, और देश में लाखों किलोमीटर सड़कें बनी हैं।


यह बदलता हुआ भारत है, और श्री मोदी सरकार ने जिस तरीके से सुविधाओं के विस्तार के लिये संकल्पित होकर कल्याणकारी योजनाओं के जरिये जो कार्य हुये, इसके लिये राजस्थान की जनता व राजस्थान भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं।


यह भगवान श्रीराम का देश है, राम की संस्कृति का देश है, जहां राम की महिमा हर जगह है, पूरी दुनिया देखती थी कि 500 वर्षों का संघर्ष और लाखों लोगों का बलिदान था, लेकिन दुनिया ने वो भी देखा कि सक्षमवान नेतृत्व, संकल्पवान व्यक्ति जिस कार्य को ठान ले तो करता है, भारत का सौभाग्य है कि राम की धरती पर राम का गुणगान हुआ है।


अयोध्या की पवित्र भूमि पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कर कमलों से भव्य राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ किया।


दुनिया का इतिहास है कि जब किसी राजनीतिक दल का अध्यक्ष देश की एकता अखंडता के लिये अपने आपको आहूत कर दे, बलिदान कर दे, वो महान व्यक्तित्व डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे।


श्यामा प्रसाद मुखर्जी वो शख्स थे, जो एक देश में दो विधान दो प्रधान नहीं चलेंगे, इसी नारे के साथ कश्मीर की घाटी में 1953 में बलिदान हो गये थे।


जिस कश्मीर की घाटी पर लाल चौक पर खून बहा जाता था और यह चुनौतियां होती थी कि कोई माई का लाल तिरंगा फहरा कर बताये, तिरंगे को जलाया जाता था, संविधान को जलाया जाता था, उस लाल चौक पर आज आप देखेंगे तो तिरंगा शान से फहराया जा रहा है।


यह इसलिये हुआ कि अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद आतंकवादियों पर नकेल डली और देश में कश्मीर में भी शांति बहाल हुई, पूरे देश में एक सकारात्मक वातावरण, सार्थक वातावरण और स्वाभिमान का वातावरण बना।


मुझसे कोई पूछे कि मोदी सरकार की एक शब्द में कोई उपलब्धि हो तो कोरोना जैसी विभीषिका और दुनिया के तमाम पूंजीपति, विकसित और संपन्न देशों के मुकाबले 135 करोड़ की आबादी के देश भारत ने जिस मजबूती से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वो आप सबके सामने है।


100 करोड़ 92 लाख लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाना, बूस्टर उपलब्ध करवाना, निशुल्क उपलब्ध करवाना, मैं मानता हूं कि आज के युग की प्रधानमंत्री श्री मोदी जी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।


भारतीय जनता पार्टी ने 30 मई से 14 जून तक सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा का आयोजन किया है। पार्टी, पार्टी के सभी मोर्चा जमीनी तौर से लेकर ऊपरी तौर पर बूथ स्तर तक लाभार्थियों तक और आम व्यक्तियों तक पुरजोर तरीके से श्री मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।


यह पहला अवसर है जब बात सहकारी संघवाद की जाती है, लेकिन इसकी कोई अनदेखी कर रहा है वो राजस्थान की कांग्रेस सरकार कर रही है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिये देश के 80 करोड़ लोगों को राशन देना यह वैक्सीन के बाद दूसरी बड़ी उपलब्धि है। 

राजस्थान में जनधन के जो खाते हैं 3 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के खाते खोले गये और इसमें 12,994 करोड़ रुपये की मदद पहुंचाई गई।


मुद्रा योजना के जरिये देश के नौजवानों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करने के लिये एक करोड़ 11 लाख लोगों को श्रृण दिया, जिसकी स्वीकृत राशि 78629 करोड़ रुपये है।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत राजस्थान के 75 लाख किसानों को 10 हजार 791 करोड़ राशि हस्तांतरित की गई है।


स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 81 लाख से अधिक शौचालय निर्मित हुये हैं, देश के 100 से ज्यादा शहरों में स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है। 


जल जीवन मिशन के अंतर्गत आपको ध्यान है कि, लद्दाख तक भी नल के जरिये जल पहुंचाने कार्य भी हुआ है। इसी तरीके से सुदूर रेगिस्तान के गावों में भी नल से जल पहुंचाया गया।


जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी अभियान है, इसके लिये राजस्थान में 14 हजार करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है।



एक बड़ी अभिनव योजना भारतमाला परियोजना है, देश को जोड़ने का काम, अब तक 2737 किलोमीटर की परिकल्पना थी, उसमें 39 हजार 669 करोड़ की लागत वाले 2226 किलोमीटर की लम्बाई के कार्यों की शुरुआत हो चुकी है, 1545 किलोमीटर के कार्य पूरे हो चुके हैं।


पीएम स्वनिधि जो स्ट्रीट वेंडर्स के लिये जो योजना थी, उसमें 66774 करोड़ रुपये राशि हस्तांतरित की गई।


रेल का नेटवर्क राजस्थान में काफी तेजी से विकसित हुआ, उसमें मोदी सरकार के शासन में इनवेस्टमेंट 56261 करोड़ की लागत से 5 हजार किलोमीटर की लंबाई का कार्य हुआ, जिसमें 28 परियोजनाएं शामिल हैं।


गरीब कल्याण अन्न योजना इत्यादि में राजस्थान के लिये 2 लाख 60 हजार करोड़ राशि खर्च होगी, 17 लाख 86 हजार टन खाद्यान का आवंटन होगा।

राजस्थान में उज्ज्वला के जरिये 65 लाख गैस कनेक्शन लाभार्थियों को  मिले।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिये 04 करोड़ 49 लाख किसानों का फसल बीमा हुआ, जिसमें 01 करोड़ 25 लाख किसानों को 16 हजार 566 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि भारत सरकार ने दी।


श्री मोदी सरकार के 8 वर्षों के शासन के बारे में मैं कह सकता हूं कि जिस नये भारत की कल्पना की गई, वो नये भारत का सपना साकार हुआ। 

देश स्वाभिमान के साथ खड़ा हो, इस बात के लिये हर देशवासी की इच्छा थी, इसको प्रधानमंत्री जी पूरा किया, इसका ताजा उदाहरण रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान आप सबने देखा ही है, जिसमें 22 हजार 500 लोगों की सुरक्षा के साथ सकुशल वापसी हुई।


राजेन्द्र राठौड़ के प्रेस वार्ता में महत्वपूर्ण बिन्दु-

कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे व गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा की यह बात सही साबित होगी कि 2023 के चुनाव में कांग्रेस 10-15 सीटों पर सिमट जायेगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब चौथी बार बाडाबंदी करेंगे, मुख्यमंत्री हॉर्स ट्रेडिंग करते-करते हाथी को ही निकल गये, इनके विधायक इनके खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं, अपनी सरकार को बचाने के लिये मुख्यमंत्री बाड़ेबंदी का रिकॉर्ड बना रहे हैं।

कांग्रेस सरकार के कुशासन की हकीकत- बेरोजगारी, संस्थागत भ्रष्टाचार, पेट्रोल डीजल पर सर्वाधिक वैट, पटरी से उतर चुकी कानून व्यवस्था, पेपर लीक इत्यादि लंबी फेहरिस्त है विफलताओं की। जयपुर : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450