Featured Posts

उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य आवश्यक वस्तु निगम के चेयरमैन रहे पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) चौधरी रियासत राणा जी, का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया है!

 


महराब चौधरी अध्यक्ष प्रेस क्लब कैराना (रजिस्टर्ड) कैराना जनपद शामली तथा पत्रकार महासभा (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार जी के चाचा जी, एवं उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य आवश्यक वस्तु निगम के चेयरमैन रहे पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) चौधरी रियासत राणा जी, का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया है! अल्लाह पाक उनको जन्नत-उल-फिरदोस में आला से आला मक़ाम अता फरमांए !! और अल्लाह पाक उनकी मगफिरत फरमाएं !! और परिजनों को सब्र-ए-जमील अता फरमाएं !! आमीन सुम्मा आमीन , उनकी नमाज-ए-जनाजा उनके पैतृक गांव जहानपुरा में होगी !! तथा उनको सुबह 9:30 बजे उनके पैतृक गांव जहानपुरा के उनके पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा !!

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment