Featured Posts

नगर पंचायत, किरावली जिला आगरा शाखा का गठन


आगरा! उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ आगरा के जिलाध्यक्ष भुल्ले नरवार जी की अध्यक्षता में, प्रदेश सुन्दर बाबू चंचल की गरिमामयी उपस्थिति में आज महर्षि वाल्मीकि बगीची, अछनेरा रोड़ आगरा पर "उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा किरावली जिला आगरा का गठन किया ! गठन में श्री सुरेश जमादार को शाखा अध्यक्ष, श्री राजू वाल्मीकि को शाखा महामंत्री मनोनीत किया गया!

जिलाध्यक्ष भुल्ले नरवार ने मनोनयन पत्र प्रदान किये! इस अवसर पर बोलते हुये सुन्दर बाबू चंचल ने संगठन की आवश्यकता पर बोलते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश की नगर निगमों नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों में सफाई कर्मचारियों की दशा काफी दयनीय है! हर स्तर पर सफाई कर्मचारियों का शोषण हो रहा है! शासनादेश के अनुसार न तो संविदा सफाई कर्मचारियों को और न ही आऊटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को पूरी मजदूरी दी जा रही है! ईपीएफ की कटौती की जा रही है! लेकिन उसको सफाई कर्मचारियों के खातों में समय से जमा नहीं किया जाता है! इसका नुकसान आऊटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है! संविदा सफाई कर्मचारियों को भी 20720 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलना चाहिए! किन्तु पूरे प्रदेश में संविदा सफाई कर्मचारियों को एकरूपता में वेतन न नहीं मिल रहा है! गठन के समय शाखा अध्यक्ष फतेहपुर सीकरी श्री रविन्द्र कुमार वाल्मीकि, प्रेम सिंह, ऊदल सिंह, मांगे लाल, महबूब, श्यामा, राजवीर बड़ा, राजवीर छोटा, राजू सिंह, महेश चन्द्र, हरीओम,महेंद्र सिंह, राजू आदि सफाई कर्मचारी मौजूद थे! 03 जुलाई 2022, रविवार, विधायक दर्पण न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450










No comments:

Post a Comment