बिजनौर-स्योहारा क्षेत्र के गांव मधुपुरा निवासी साबिर अंसारी केसरिया हिंदू वाहिनी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिजनौर व जिला सचिव वसीम अहमद ने स्वर्गीय श्रीमती मंजुला देवी रसिकलाल कोठारी की प्रथम पुण्यतिथि पर दिन बृहस्पतिवार को वृक्षारोपण ग्राम सरकड़ी मे किया।इस वृक्षारोपण के मौके पर जिला अध्यक्ष ने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि पौध रोपण से जहां पर्यावरण संतुलन बनाए रखने से भरपूर आक्सीजन की मदद मिलेगी ।वहीं पशु पक्षियों को छाव और मानव जीवन को फल की प्राप्ति होगी।
मंजुला देवी की याद में जो वृक्षारोपण कार्यक्रम जुलाई से सितंबर तक पौधारोपण का प्रतीकात्मक रूप से मनाया जा रहा है। केसरिया हिंदू वाहिनी के संरक्षण मे सितंबर माह में वृहद वृक्षारोपण कर लाखों की
संख्या में पौधरोपण करा कर जमीन की हरियाली को वापस दिलाया जाएगा। विधायक दर्पण न्यूज से तहसील प्रभारी इस्तियाक अली की खबर।
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment