Featured Posts

सांसद इकरा हसन के घर के बाहर हिंदू संगठन के लोग हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद पर अड़े, कैराना में प्रशासन अलर्ट

शामली। हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि कैराना सांसद ने सड़क पर नमाज पढ़ने वाला बयान दिया था, तो हमने भी ठान लिया कि कैराना जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। ये देश हिंदुओं का है। हिंदू रक्षा दल और अन्य संगठनों के लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बनत गांव से कैराना के लिए रवाना हुए। मगर बीच रास्ते में ही उन्हें पुलिस ने रोक दिया। ये लोग इकरा हसन का विरोध कर रहे थे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कैराना में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। यती परमात्मानंद गिरी ने कहा कि कैराना सांसद इकरा हसन ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि सड़कों पर नमाज अदा करेंगे। हिंदू संगठनों के लोगों ने कहा था कि वे कैराना में आकर हनुमान चालीसा पाठ करेंगे। आज कैराना में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए जा रहे थे, मगर पुलिस ने उन्हें विभिन्न चेकपोस्ट पर रोक लिया। कैराना में हर हाल में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।उधर, सुरक्षा की दृष्टि से कैराना में पुलिस तैनात कर दी गई है। हिंदू रक्षा दल के उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि हर हाल में हनुमान चालीसा पाठ होगा। इकरा को तो हमारा स्वागत करना चाहिए था, टेंट लगवाने चाहिए थे। हिंदुओं का भी तो वोट इकरा को मिला है। मगर पुलिस ने हमें रोककर गलत किया है। ये बोले एसडीएम
हिंदू संगठनों के लोग कैराना में हनुमान चालीसा पाठ करने की जिद पर अड़े थे। समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे। बनत के मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कराया जाएगा, जिस पर बाद में सभी सहमत हो गए हैं।- विनय कुमार, एसडीएम शामली
रिपोर्ट गुलवेज आलम

No comments:

Post a Comment