Featured Posts

भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने विश्व पर्यावरण दिवस किया वृक्षारोपण साथ ही शुरू की वृक्ष लगाने की मुहिम।


 भरतपुर : भरतपुर लोकसभा सांसद रंजीता कोली ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बयाना विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया ।  सांसद ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाने की मुहिम की शुरुआत की है जिसके बाद सांसद ने सभी से अपने घरों,दफ्तरों तथा घर के आसपास बाग बगीचों फुटपाथों आदि पर वृक्ष लगाने की अपील की ।  वृक्षारोपण कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि में सभी को पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं और सभी से यह आग्रह करती हूं

कि आप सभी मेरे साथ वृक्षारोपण की इस मुहिम में शामिल हो कर प्रकति के संरक्षण में अपना योगदान दे, जिससे हमें स्वच्छ हवा प्राप्त हो सके एवम हमारा पर्यावरण प्रदूषित होने से कम हो सके । सभी कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं और उसकी तब तक देखभाल करे जब तक कि पेड़ बड़ा ना हो जाये जिससे आपका यह संकल्प पूरा हो सके ।


सांसद ने एक श्लोक के माध्य्म से बृक्ष का महत्व बताया कि, ।। "दश कूप समा वापी दश वापी समोहद्र: दशहृद समः पुत्रो दश पुत्रो समो द्रुम:"।। जिसका अर्थ है कि दस कुओ के बराबर एक बाबड़ी होती है, दस बाबडियो के बराबर एक तालाब, दस तालाबो के बराबर एक पुत्र है और दस पुत्रो के बराबर एक बृक्ष है ।


कार्यक्रम में जगमोहन खटाना मण्डल अध्यक्ष ग्रामीण और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे । यह जानकारी निजी सचिव दीपक कुमार ने दी।  भरतपुर : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment