अगर पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव आजमगढ सदर से विधानसभा चुनाव लड़ते है तो वही सात वर्षो से लगातार समाज सेवा करते चले आ रहे समाज सेवी साहिल उपाध्याय को युवाओ ने आजमगढ सदर से समाज सेवी साहिल उपाध्याय को आजमगढ सदर से चुनाव लड़ाएगे युवाओ ने सात वर्षो से लगातार समाज सेवा करते चले आ रहे समाज सेवी साहिल उपाध्याय को अपना आजमगढ सदर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.साहिल उपाध्याय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ये खबरें भी आईं थी कि युवाओ के सहयोग से हर समाज व माता, पिता , भाई बहनो का पूरा सहयोग मिल रहा है। साहिल उपाध्याय ने अपने सात वर्षो लगातार समाज सेवा व युवाओ के बल पर अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने ताल ठोकने का फैसला लिया है. अब आजमगढ सदर सीट से मुकाबला देखने लायक होगा. साहिल उपाध्याय के सामने एक बड़ी चुनौती है । साहिल उपाध्याय ने आरोप लगाया कि सपा , बसपा , भाजपा, काग्रेस ने सिर्फ दलितो का वोट लेकर सरकार बनाती है और सब सरकार बन जाती है तो दलितो के साथ बहुत बडा छल होता है जब दलित अपनी समस्या को लेकर थाना पर जाता है तो उसे डाट कर भगा दिया जाता है । उसे हमेसा नीचा दिखाया जाता है उन्होंने कहा कि सपा के मुखिया शुरू से ही मुलायम सिंह यादव हो या अखिलेश यादव आजमगढ़ के छोटे समुदाय के लोगों को आगे बढ़ने नहीं देना चाहते हैं आखिर मुलायम सिंह यादव या अखिलेश यादव चुनाव में आजमगढ़ को ही क्यों चुनते हैं क्या आजमगढ़ में 40 सालों से विकास हुआ है यदि विकास की बात करें तो पूरे प्रदेश में आजमगढ़ सबसे पीछे है अब युवाओ ने ठाना है की अब हम लोग अपने युवा साथी समाज सेवी साहिल उपाध्याय को बिधायक बनाएंगे ।जिससे हम दलितो का सम्मान बना रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस मे उपस्थित आशीष ,अशोक ,विजय, अवनीश, विवेक, राजकुमार,हेमंत, शिवानंद, राम सजीवन आदि लोग उपस्थित रहे।
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment