लड़की यहीं UP की ही थी...,सबकुछ फिक्स हो गया था...,
बस अच्छा सा मुहूर्त देखकर शादी की तारीख पक्की करनी थी...,
कल सुबह सोकर उठा तो देखा कि 2 मिस्ड कॉल्स थे...,
मैंने कॉल बैक किया तो उधर से किसी लड़की ने उठाया और बोली “मैं वही हूँ जिससे आपकी शादी की बात चल रही है...,”
मैंने कहा क्या हुआ इतनी सुबह सुबह फोन करने की क्या जरूरत पड़ गई...,
तो वो बोलने लगी...,
“मैं आपसे शादी नहीं कर सकती...,मैं किसी और से प्यार करती हूँ..., मेरे घरवाले मेरी शादी उससे नहीं करवा रहे हैं..., मैं उसके बिना जी नहीं सकती मर जाऊंगी ये वो..."
फिर मैंने उस लड़की से उसके बॉयफ्रेंड का नम्बर लिया और उससे इस बारे में पूछा...,
लड़का भी रोने लगा
“प्लीज़ भाई हेल्प कर दो मैं मर जाऊँगा उसके बिना...ये वो"
फिर मैंने दोनों को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ प्रयागराज कोर्ट में बुलाया और मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ करनाल से वहाँ पहुंचा...,फिर हमने उन दोनों की कोर्ट मैरिज करवा दी...,
मेरे दोस्त उनके विटनेस बन गए...,
वहाँ मेरे साथ आया मेरा एक दोस्त UP में ही सरकारी अफसर था...,
जिसकी वजह से कोर्ट में हमारा काम बड़ी ही आसानी से हो गया...,
वे दोनों काफी खुश थे मेरे पैरों में गिर पड़े...,
मैंने पूछा अब आगे क्या करोगे...,
लड़का बोला अभी तो मैं जॉबलेस हूँ...,
फिर दूसरे दोस्त की खुद की MNC कंपनी में उसका जॉब भी फिक्स करवा दिया...,
और रहने के लिए मेरे एक और दोस्त ने अपने भारद्वाज पुरम वाले घर की चाभी दे दी...,
फिर मैंने सोचा बाकी सब का जुगाड़ तो हो गया लेकिन
इसकी सैलरी आने में लगभग एक डेढ़ महीने लग जाएंगे तब ये लोग अपना खर्चा कैसे चलाएंगे...,
तब मैंने बैंक जाकर पापा के जॉइंट अकाउंट से 70 हजार रुपये निकाले और उस लड़के को दे दिया...,
और बोला मज़े करो भाई और फ्यूचर में कुछ भी जरूरत पड़े तो बताना...,
फिर उन्हें हँसी खुशी विदाकर मैं घर लौट आया और घरवालों को शादी के लिए मना कर दिया...,
जिसकी वजह से मुझे काफ़ी गाली सुननी पड़ी...,
यहाँ तक तो सब ठीक था...,
लेकिन आज सुबह उस लड़की का फिर से फोन आया...,
मैंने पूछा अब क्या हुआ...,तो बोलने लगी...,
“तुम बहुत अच्छे हो...,तुम मुझे पहले क्यों नहीं मिले...,
मुझे ऐसा लग रहा है कि...,मुझे तुमसे प्यार हो गया है...,
मैंने तुम्हारे साथ बहुत गलत किया...,
अब मुझे बहुत पछतावा हो रहा है...,"
मैंने कहा...,
“कोई बात नहीं...,मेरे साथ गलत हुआ चलेगा...,
लेकिन उत्तर प्रदेश के साथ गलत नहीं होना चाहिए...,
अब पछतावा मत करो...,
बस वोटिंग वाले दिन अपना वोट जयंत चौधरी जी को ही देना...,
और तुम्हारे पति का वोट भी रालोद को ही जाना चाहिए...,"
जयंत अगेन 🙏
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment