Featured Posts

प्रोफेसर सैय्यद अली हामिद और नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने श्री अली जैदी, अध्यक्ष, शिया वक्फ बोर्ड, उत्तर प्रदेश से मिलकर उन्हें दिली मुबारकबाद दी।


प्रोफेसर सैय्यद अली हामिद और नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने  श्री अली जैदी  से मिलकर उन्हें दिली  मुबारकबाद दी। लखनऊ: श्री अली जैदी का शिया वक्फ बोर्ड, उत्तर प्रदेश का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने, हज कमिटी का मेंबर बनने  और नए साल पर  प्रोफेसर सैय्यद अली हामिद और नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने  उनसे मिलकर उन्हें  दिली  मुबारकबाद दी। प्रोफेसर सैय्यद अली हामिद और   नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रजा,एडवोकेट ने श्री जैदी  को सुभकामनाएं और बधाई देते समय कहा की इतने कम समय में जो सराहनीय कार्य किया गया है वो वाकई  परशंसा के काबिल है। अल्लाह से यही दुआ है की श्री अली जैदी  कामयाबी की मंजिल तय करें। उनका जीवन सफलता, आनंद और खुशी से भरा रहे और शिया वक्फ बोर्ड को  उस ऊंचाई  पर पहुंचाएं और इसे नई दिशाएं दें। साथ ही साथ  शिया वक्फ बोर्ड को  भ्रष्टाचार से मुक्त करें यही हमलोग की दुआ है।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment