रास्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान प्रतापगढ़ी साहब के आह्वान पर राजस्थान संगठन के प्रभारी श्री अजय माखन जी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जनाब आबिद कागज़ी साहब व भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष श्री रामपाल जी शर्मा जी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष हाजी मो.इकबाल काजी के नेतृत्व में डीजल पेट्रोल गैस खाद्यय सामग्री में बेइन्तहा बढ़ोतरी के विरोध में पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान व दो घण्टे का धरना प्रदर्शन किया।
संगठन महा मंत्री एडवोकेट फ़ारूक़ मंसूरी ने बताया
शहर अध्यक्ष इमरान खान व पार्षद अजहर हुसैन ने केंद्र सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की ।
धरने में इनकी अध्यक्षता रही
पूर्व जिला विधानसभा प्रत्याशी अध्यक्ष श्री अनिल जी डांगी संगठन मंत्री श्री महेश जी सोनी महिला जिला अध्यक्ष श्रीमति रेखा हिरण शहर अध्यक्ष श्री मंजू जी पोखरना मधु जी जाजू श्री महावीर जी गांधी सी ऐ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीजू पी जाय आई टी सेल अध्य्क्ष गुडविन मसीह दिलीप जी डिडवानिया सुरेश जी व्यास हाजी मेहबूब खा रायला ।।
इन्होंने रोनक बढ़ाई।
ब्लाक अध्यक्ष रईस कुरेशी हुरड़ा इकबाल शाह बनेड़ा अ.कय्यूम मंडलगढ़ शकील टाक जहाजपुर सलीम मंसूरी आसींद मो.इकबाल सहाड़ा अकरम शेख बागोर इमरान बनेड़ा हारून रँगरेज सोनू खान कन्या सरपंच व पुर की टीम मौजूद रही
No comments:
Post a Comment