जब अखिलेश यादव की सरकार में महाकुंभ का आयोजन हुआ तो हजारों करोड़ रुपयों के आयोजन कुंभ की जिम्मेदारी आजम खान साहब को दी गई,कुछ साधु इस पर नाराज भी हुए लेकिन महाकुंभ का आयोजन आजम खान साहब ने इतना शानदार करवाया कि विपक्ष भी एक रुपया की बेईमानी का इल्जाम तक नहीं लगा पाया महाकुंभ के आयोजन के बाद साधुओं ने आजम खान साहब को सम्मानित भी किया था।
कुछ लोग आजम खान साहब पर सांप्रदायिक होने का इल्जाम लगाते हैं लेकिन उन्होंने आज तक किसी भी धर्म के विरुद्ध, धर्म के मानने वालों के विरुद्ध एक शब्द भी नहीं बोला है।
फिलहाल आजम खान साहब गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें आपकी प्रार्थना /दुआ की जरूरत है, हो सके तो इंसानियत के नाते से उनके लिए प्रार्थना /दुआ कीजिए
@Vidhayak Darpan News

No comments:
Post a Comment