कोरोना काल मे केवल पाँच माह में 13 करोड़ रुपये डकार गए भाजपा के मंत्री और डकार तक नही ली: नवाजिश आलम
मुजफ्फरनगर। केंद्र व राज्य में भ्रष्टाचार से मुक्ति व सबका साथ सबका विकास के मुद्दों को लेकर केंद्र व राज्य में काबिज भाजपा सरकार पर रालोद के पदाधिकारियों ने जमकर तंज कसे व प्रदेश भर में हो रहे भ्रस्टाचार को लेकर केंद्र सरकार से जाँच कर दोषियों को सजा दिलाने की माँग की। शुक्रवार को मेरठ रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर रालोद के पदाधिकारियों के द्वारा मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में रामराज लाने व भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने वाले शख्स आज खुद करोड़ो रुपयों का गबन कर हेरा फेरी में लगे हुए हैं। दूसरो को ईमानदारी की नसीहत देने वाले भाजपा कार्यकर्ता व संत्री से लेकर मंत्री तक गरीबो के आशियाने से लेकर विकास कार्यो तक के आये बजट का पूरा पैसा हजम कर गए और डकार तक नही ली।राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के चुनाव संयोजक समिति के सदस्य कुंवर अय्यूब अली ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल मे दिसंबर माह से लेकर मई तक लगभग 13 करोड़ रुपयों को फर्जी फर्म बनाकर सैनेटाइजेशन व अन्य फर्जी कार्यो के लिए निकाले गए है। इस 13 करोड़ के गबन में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चैधरी व प्रदेश सरकार के अनेकों मंत्री व विधायक के साथ साथ राज्य के मुखिया योगी आदित्य नाथ के भी शामिल हो सकते हैं की बात कही।रालोद के राष्ट्रीय महा सचिव कुंवर अय्यूब अली ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जनपद में बुढाना विधान सभा मे विकास कार्यो व गरीबो के आशियानों एवं अन्य कार्यो के लिए आये रूपयो को भाजपा के ईमानदारी की नसीहत देने वाले मंत्री ही डकार गए है। जो फर्जी कार्यो एवं फर्म के नाम पर निकाले गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से फर्जी व धोखा धडी से करोड़ो का गबन करने वालो के विरुद्ध शक्त से कार्यवाही करने के लिए एक हफ्ते का वक्त देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते में भ्रष्टाचारियो पर कार्यवाही नही हो पाई तो रालोद को मजबूरन कठोर कदम उठाने पड़ेंगे। राष्ट्रीय लोकदल जनता की आवाज बनकर उनकी लड़ाई लड़ने की चेतावनी देते हुए सड़को पर उतरकर हंगामा करने व जरूरत पड़ने पर अधिकारियों के कार्यालयों में तालाबंदी या फिर शक्ति प्रदर्शन से भी पीछे नही हटेंगे। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पास केवल एक हफ्ता है इसके बाद वक्त हमारा होगा। पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने भी भाजपा के नेताओ पर आरोपो के पुल बांधने में कसर न छोड़ते हुए बताया कि जनपद की बुढाना विधान सभा मे कुल 44 गाँव आते हैं। चुनाव के दौरान सभी 44 गावों में दो बड़े गाँव सफीपुर पट्टी व जोला के नए प्रधान बने बाकी सभी पुरानी योजना के ही प्रधान दुबारा सत्ता में आये। दोनो नए प्रधानों के द्वारा भ्रष्टाचार की थाने में रिपोर्ट करने पर सत्ता धारी बगड़ बिल्लो के दबाव में आकर पुलिस प्रशासन के द्वारा उल्टा प्रधानों पर ही मुकदमा दर्ज करने की बात कही। इसके अलावा बताया कि गरीब व असहाय जनता व ग्राम सभा के लिए आये पैसे को डकारने वालो को राष्ट्रीय लोक दल बर्दास्त नहीं करेगा।
@VIDHAYAK DARPAN NEWS
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment