लखनऊ 27 जुलाई प्राप्त समाचार के अनुसार यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के ऑडिटर /इंस्पेक्टर जनाब असदउज्जमा ने बताया कि कमेटी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चेयरमैन यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा मुजफ्फरनगर के नवाब अजमत अली खान वक्फ बोर्ड के सचिव (डॉक्टर एस यू खान का अभी कुछ दिनों पहले इंतेकाल हो गया था ) डॉ0 एस यू खान के इंतेकाल के बाद सचिव पद पर
मुजफ्फरनगर के पूर्व लोकप्रिय सांसद माननीय अमीर आलम खान को नवाब अजमत अली खान वक्फ बोर्ड मुजफ्फरनगर का सचिव नियुक्त किया गया है एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश मेरठ डॉक्टर मेहराजुद्दीन को नवाब अजमत अली खान वक्त बोर्ड मुजफ्फरनगर का सदस्य नियुक्त किया गया है एवं आज ही नवनियुक्त सचिव नवाब अजमत अली खान वक्फ बोर्ड मुजफ्फरनगर माननीय अमीर आलम खान को उनका नियुक्ति पत्र भी भेज दिया गया है एवं उनकी नियुक्ति की सूचना जिलाधिकारी
मुजफ्फरनगर को भी प्रेषित कर दी गई है मुजफ्फरनगर के पूर्व लोकप्रिय सांसद माननीय अमीर आलम खान के नवाब अजमत अली खान वक्फ बोर्ड मुजफ्फरनगर के सचिव नियुक्त होने से पूरे मुजफ्फरनगर जनपद में हर्ष की लहर है एवं चारों ओर से जनाब अमीर आलम खान को बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि माननीय अमीर आलम खान के नेतृत्व में नवाब अजमत अली खान वक्त बोर्ड मुजफ्फरनगर का चौमुखी विकास हो सकेगा!
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment