भारतीय जनता पार्टी ब्लॉक शामली द्वारा नगर मंडल शामली , बनत मंडल एवं सिलावर मंडल में आने वाले भाजपा समर्थित नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष, बीडीसी सदस्य एवं ग्राम प्रधानों का स्वागत समारोह किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा आयोग के दर्जा प्राप्त कैबिनेट
मंत्री श्री जसवंत सैनी जी व शामली जिले के जिला अध्यक्ष श्री सत्येंद्र तोमर जी ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश गौड कश्यप जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार जी, श्री प्रमोद सैनी अटटा जी, श्री रामजी लाल कश्यप जी, कार्यक्रम संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष श्री
अरविंद संगल जी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री जसवंत सैनी जी ने बताया की आप सभी नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, बी डी सी सदस्य व ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र में जाकर भाजपा सरकार के विकास कार्यों की गंगा बहाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सरकार में सभी अधिकारियों का भ्रष्टाचार भी खत्म हुआ है और आप लोगों से आग्रह है कि लोगों के बीच जाकर इतना विकास करें कि 2022 में जब योगी जी की सरकार आए तो 351 से ऊपर सीट अपने उत्तर प्रदेश में आए और दोबारा से योगी जी की सरकार बने। इस स्वागत समारोह कार्यक्रम में
जिला महामंत्री राजेंद्र मादल पुर जी, पंकज राणा जी, दामोदर सैनी जी, पुनीत द्विवेदी जी, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम पारचा, संगीता जिंदल जी,छतरपाल कश्यप जी एवं महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री पूनम राणा जी, पिछड़ा वर्ग आयोग के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा जी ,व्यापार प्रकोष्ठ से श्री गौरी शंकर जी, राजेश संगल जी,शामली नगर अध्यक्ष मीनु सगल, बनत अध्यक्ष सुधीर चौधरी जी सीलावर अध्यक्ष ऋषि पाल फौजी जी , संचालन कर रहे नगर महामंत्री योगेंद्र निरवाल जी, मनीष
भटनागर जी ,नगर कोषाध्यक्ष संजय बंसल जी ,नगर उपाध्यक्ष सतीश धीमान जी ,रामनिवास सैनी जी ,उमेश संगल जी ,प्रमोद नामदेव जी नगर मंत्री बृजमोहन शर्मा जी ,मनोज रोहिल्ला जी, श्रीमती नीतू वत्स जी ,नीरज जाटव जी, मीडिया प्रभारी नितिन वत्स जी, बादल जी, सोनू जुनेजा जी, रोहित विश्वकर्मा जी ,सेक्टर संयोजक राकेश जी ,नसीम भूरा जी ,अजय आर्य जी ,अंजली गर्ग जी, विपीन मित्तल जी डॉ हरि ओम पाठक जी ,डॉ योगेश धीमान जी आदि कार्य कर्ता मौजूद रहे।
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment