विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका व ऑनलाइन न्यूज़ समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ सभी राजनैतिक पार्टियों के माननीय विधायकों के लिए जिन्होंने देश सेवा में हमेशा अपनी निधि से हमेशा नई-नई तकनीक द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओ में सहयोग दिया ये देश सदा ऐसे विकास पुरुष माननीयों का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन राजनीति में हमेशा कुछ विधायकों की पार्टियों द्वारा हमेशा अनदेखी ही की है
Featured Posts
सपा को बदनाम करने के चक्कर में खुद नंगा हो गए! पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाने वाले को सभी लड़के पकड़े गए
दूध क़ा दूध और पानी क़ा पानी हो गया....और यह भी साबित हो गया की य़े कौन लोग है और कौन माहौल कों हमेशा खराब कर फायदा उठाते है और राज करनी की ओछी नियत रखते है... इस प्रकार के असामाजिक तत्व जो हिंदू मुस्लिम एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है आज यह समाजवादी में घुसे और पाकिस्तान का नारा लगाया तथा सांप्रदायिक माहौल खराब ने की कोशिश की कल की बहुजन समाज पार्टी आम आदमी पार्टी अथवा कांग्रेश की जुलूस में भी शामिल होकर उन्हें भी देशद्रोही साबित करने का प्रयास करेंगे उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment