Featured Posts

अजमेर नगर निगम,उदयपुर, नागौर और झुंझुनूं सहित 20 जिले के 90 निकायों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, 28 जनवरी को होगा मतदान, 7 फरवरी को अध्यक्ष का निर्वाचन


प्रदेश के 20 जिलों की 90 नगर निकायों में चुनाव की घोषणा मंगलवार को हो गई। इन नगर निकायों में एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका शामिल की गई हैं। जहां निकाय सदस्य के लिए 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। वहीं, 31 जनवरी को मतगणना की जाएगी। साथ ही अध्यक्ष के लिए 7 फरवरी को मतदान होगा। जिसके तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। वहीं, 8 फरवरी को उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की । उन्होंने बताया कि चुनाव में कुल 29 लाख 51 हजार 835 लोग वोट डालेंगे। जिसमें 15 लाख11 हजार 208 पुरुष, 14 लाख40 हजार 565 महिला और 62 अन्य लोग अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। इस दौरान कुल 3035 वार्डों में 5253 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। जिसमें ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित नगर निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए खर्चे की सीमा भी तय की गई है। जिसमें नगर निगम सदस्य के लिए 2.50 लाख रुपए, नगर परिषद सदस्य के लिए 1.50 लाख रुपए और नगर पालिका सदस्य के लिए 1 लाख रुपए की सीमा तय की गई है। प्रदेश के 20 जिले इसमें अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक, उदयपुर में चुनाव करवाए जाएंगे।समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान

No comments:

Post a Comment