Featured Posts

हमारी लडाई आदिवासी क्षेत्र को बचाने की है किसी जाति धर्म समाज के प्रति नफरत फैलाना नही मगर विपक्ष समाज को वोटो के लिए गुमराह कररहा है. हमे सावधान रहकर सबको मिलकर BAP को सहयोग करना चाहिए : राजकुमार रोत


राजस्थान के बाँसवाडा मे बोरी परंगणा के 16 गाँवो के यादव समाज ने अरथूना मे किया सामाजिक महा सम्मेलन का आयोजन कई

समाज सुधार के निर्णयो के बाद वर्तमान चुनावीरण को देखते हुए एक मत से BAP भारत आदिवासी पार्टि के सांसद प्रत्याशी

राजकुमार रोत को जाहेर समर्थन दिया एवं बाँसवाडा डूगरपुर यादव समाज से भी आग्रह किया कि BAP को ही समर्थन करे .

समय अभाव के कारण राजकुमार रोत उपस्थित नही हो सके उनके द्वारा नियुक्त .प्रो मणिलाल गरासिया

राकेश डीडोर . एवं शंकरलाल बुनकर ने उपस्थित होकर यादव समाज को संबोधित किया तथा मार्गदर्शन दिया . मणिलाल गरासिया ने कहा हमारी लडाई आदिवासी क्षेत्र को बचाने की है किसी जाति धर्म समाज के प्रति नफरत फैलाना नही मगर विपक्ष समाज को वोटो के लिए गुमराह कर रहा है.

हमे सावधान रहकर सबको मिलकर BAP को सहयोग करना चाहिए हम समाज मे समानता एवं बंधुत्व कायम कर सबको समान अवसर देने की वकालात करते है और करेंगे,

इस मौके पर यादव समाज के शंकरलाल यादव . मगनजी . कालूराम जी . प्रतापजी यादव . रामलाल यादव . ने समाज को वर्तमान परिद्धश्य से विस्तार से समझाया .

मौके पर भारी मात्रा मे समस्त यादव समाज के स्त्री पुरुष मौजुद रहे . कार्यक्रम मे विशेष सहयोग समाजसेवी रामलाल यादव . रिटायर्ड Asi मणिलाल बाँसवाडा .नाथुभाई .जितेन्द्रयादव बोरी .  पवन .लोकेश .रमणलाल . रमणलाल अरथूना . दिनेश . बजेग . नानुलाल .

शंकरलाल . मणिलाल डोडियार . धुलजी . भेमजी . परमेश्वर . राहुल. रमेश . देवाजी . राकेश . पन्नालाल . सहित भारी मात्रा मे युवा स्त्री पुरुषो ने भागलीया.

काँग्रेस एवं BJP द्वारा लगातार हमेशा यादव समाज को अनदेखा किया एवं नेतृत्व मे उचीत भागीदारी नही देने की वजह से समाज ने संगठीत होकर  BAP भारत आदिवासी को समर्थन देने का कठोर निर्णय लिया. विधायका दर्पण न्यूज बांसवाड़ा, राजस्थान से ब्यूरो चीफ रामलाल यादव की रिपोर्ट 

#vidhayakdarpan 

8010884848

No comments:

Post a Comment