Featured Posts

सिरसा से बेहद दुःखद समाचार--कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता होशियारी लाल शर्मा हमारे बीच नही रहे हुआ ह्र्दय गति रुकने से हुआ निधन !!


वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल  शर्मा का अचानक हार्टअटैक से देहांत हो। गया। करीब 75 वर्षीय होशियारी लाल शर्मा अपने कार्यलय में बेगू गांव से आये लोगों की समस्या का समाधान कर रहे थे। समाधान करने के बाद वे शाम पौने चार बजे अपने घर पहुंचे तो अचानक उनको उल्टी आने लगी जिससे उनका शरीर निढाल हो गया और वे बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल उनके बेटे राजू शर्मा और राजेश शर्मा डॉ शेरगिल के पास ले गए। उन्होंने जांच करते ही बोल दिया कि हार्टअटैक हुआ है। इसलिए डॉ मनदीप गर्ग या मेदांता अस्पताल ले जाओ। उसके बाद उन्हें तत्काल डॉ मनदीप गर्ग के पास ले गया उपचार शुरू कर दिया लेकिन हालात नाजुक थे इसलिए दिल्ली गुड़गांव तक ले जाना खतरे वाली बात बताई गई। बाद में उनके स्टंट भी डाला गया लेकिन बीपी कंटोल में नहीं आया। काफी कशमकश के बाद आखिरकार होशियारी लाल शर्मा ने दम तोड़ दिया। डॉ मनदीप गर्ग ने उनको मृत घोषित कर दिया। शर्मा के निधन से शर्मा परिवार को गहरा सदमा लगा है और सिरसा जिले ने भी एक संघर्षशील व जुझारू काँग्रेन नेता खो दिया है।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment