Featured Posts

शनिदेव का सवा लाख मंत्रों के जाप का विधिवत हुआ समापन - सूरज ब्रम्हे


21 अगस्त से प्रारम्भ शनि देव भगवान जी के सवा लाख मंत्रों के जाप का बैहर के कोहका देवी मंदिर में विधिवत कथा-पूजन तथा हवन के साथ हुआ समापन । राष्ट्र निर्माण सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यभारत जोन के प्रभारी सूरज ब्रम्हे ने बताया कि राष्ट्र हितम,राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र देवोभवः

तथा देश को कोरोना जैसी महामारी से मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर शनिदेव का सवा लाख मंत्रों का जाप महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में राष्ट्र निर्माण सेना मालवा प्रान्त के प्रभारी तथा प्रदेश के माहमंत्री ओमप्रकाश मेहरा, पंडित हरिओम व्यश, राधेश्याम मेवाड़ा,  की उपस्तिथि में पांच पंडित श्री महाराज के द्वारा 21 अगस्त से प्रारम्भ किया गया था।

जिसका विधिवत समापन बैहर के कोहका शनि मंदिर में राष्ट्र निर्माण सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज ब्रम्हे, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष एफ.एस. कमलेश, प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम सोनी, तहसील अध्यक्ष मनोज नामदेव की उपस्तिथि में पंडित राजेश मिश्रा,

जय मिश्रा के द्वारा माँ जगदम्बा की पूजा-आराधना कर, बजरंगबली की चालीसा का जाप कर, भगवान शनिदेव के चालीसा का जाप कर हवन-पूजन करते हुवे समापन किया गया। श्री ब्रम्हे ने बताया कि सवा लाख मंत्रों का जाप कराने का उद्देश्य था

कि राष्ट्र की जनता के हितार्थ, देश की जनता के हित मे तथा कोरोना जैसी महामारी को देश से समूल नष्ट कर देश को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए शनिदेव का सवा लाख मंत्रों का जाप कराने का संकल्प लिया गया था। जो आज हवन-पूजन तथा कन्या भोज के साथ समापन किया गया।  

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450



               

No comments:

Post a Comment