लखनऊ। राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित होटल ताज में मंगलवार (26 अगस्त) को समाजवादी पार्टी की कैराना सांसद इकरा हसन का जन्मदिन बेहद यादगार अंदाज़ में मनाया गया। इस मौके पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, राज्यसभा सदस्य जया बच्चन सहित कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी ने समारोह को खास बना दिया। लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा अखिलेश यादव का दिया हुआ 100 रुपये का अनोखा शगुन, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
कैसे शुरू हुआ जन्मदिन समारोह
दरअसल, उसी दिन होटल ताज में समाजवादी पार्टी की एक अहम बैठक और लंच का आयोजन था। इसमें ‘इंडिया गठबंधन’ के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी भी पहुंचे थे। बैठक और लंच के बाद जैसे ही यह पता चला कि कैराना सांसद इकरा हसन का जन्मदिन है, माहौल एकदम बदल गया।
सपा सांसद प्रिया सरोज ने तुरंत होटल स्टाफ को केक ऑर्डर करने का निर्देश दिया। थोड़ी देर बाद जैसे ही वेटर केक लेकर हॉल में आया, तो यह नज़ारा इकरा हसन के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। मुस्कुराते हुए चेहरों और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नेताओं ने एक स्वर में “हैप्पी बर्थडे इकरा” गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
डिंपल यादव ने काटा केक
जन्मदिन का सबसे भावुक पल तब आया जब सांसद डिंपल यादव आगे बढ़ीं और इकरा हसन का हाथ थामकर उनके साथ मिलकर केक काटा। जैसे ही चाकू केक में उतरा, तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। डिंपल और इकरा के चेहरे पर मुस्कान ने इस पूरे आयोजन को और भी खास बना दिया।
अखिलेश यादव का ‘अनोखा शगुन’
इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कार्यक्रम स्थल पर लौट आए। जब उन्हें जानकारी दी गई कि इकरा का जन्मदिन है और अभी-अभी केक काटा गया है, तो उन्होंने जेब से 100 रुपये का नोट निकाला और इकरा को शगुन के तौर पर भेंट किया।
अचानक मिले इस शगुन से इकरा एक पल के लिए हैरत में रह गईं। वहां मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस नज़ारे को तालियों और हंसी-ठिठोली से और भी खुशनुमा बना दिया।
यह है अखिलेश यादव की परंपरा
सांसद आनंद भदौरिया ने मीडिया को बताया कि अखिलेश यादव का यह शगुन कोई सामान्य घटना नहीं बल्कि एक लंबे समय से चली आ रही परंपरा है। उन्होंने कहा, “जब भी किसी विधायक या सांसद का जन्मदिन मौके पर होता है और अखिलेश यादव वहां मौजूद रहते हैं, तो वह उसे शगुन के तौर पर 100 रुपये का नोट देते हैं। यह परंपरा सालों से चली आ रही है और इसे लोग बहुत आत्मीयता से देखते हैं।”
दिग्गज नेताओं की मौजूदगी
इस मौके पर समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन, संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क, कैराना सांसद इकरा हसन, डिंपल यादव, प्रिया सरोज और आनंद भदौरिया सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। नेताओं का यह जमावड़ा न सिर्फ जन्मदिन समारोह को खास बना रहा था बल्कि पार्टी के भीतर की एकजुटता का संदेश भी दे रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पल
इकरा हसन के जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। खासतौर पर अखिलेश यादव का 100 रुपये शगुन देने वाला अंदाज़ चर्चा का विषय बना हुआ है। समर्थक इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि, “यही है समाजवादी परिवार की असली पहचान—जहां हर खुशी मिल-बांटकर मनाई जाती है।”
कैराना से लेकर लखनऊ तक गूंज
कैराना की सांसद इकरा हसन का यह जन्मदिन सिर्फ लखनऊ तक सीमित नहीं रहा। इसकी गूंज उनके संसदीय क्षेत्र तक पहुंच गई। समर्थकों ने सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर उन्हें बधाइयां दीं। वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह आयोजन सपा परिवार की एकजुटता और आपसी भाईचारे का प्रतीक है।
नतीजा
ताज होटल में अचानक हुए इस जन्मदिन समारोह ने यह साबित कर दिया कि राजनीति में तमाम व्यस्तताओं और औपचारिकताओं के बीच मानवीय रिश्ते और अपनापन सबसे ऊपर होता है। अखिलेश यादव का दिया हुआ छोटा-सा शगुन आज पूरे सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment