Featured Posts

इरफान अल्वी बने वार्ड 7 अध्यक्ष – एआईएमआईएम पार्टी की बिडौली सादात में बैठक

बिडौली (शामली)।

गाँव बिडौली सादात में मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक स्थानीय कार्यकर्ता इरफान अल्वी के आवास पर हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ना था।

इरफान अल्वी को मिली नई ज़िम्मेदारी

इस बैठक में गाँव बिडौली सादात के ही निवासी इरफान अल्वी को सर्वसम्मति से वार्ड 7 अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त अध्यक्ष के रूप में इरफान अल्वी ने कहा कि वे पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ पार्टी संगठन को मज़बूत करेंगे तथा गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेंगे।

नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत

बैठक के दौरान गाँव के साकिब, जुल्फान और फरमान को एआईएमआईएम पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम और ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान ऊन ने नवागंतुक सदस्यों का फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए कहा कि संगठन का विस्तार ही पार्टी की असली ताक़त है।

पार्टी की नीति और संकल्प

जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने अपने संबोधन में कहा कि एआईएमआईएम पार्टी दलितों, मजदूरों, किसानों और पिछड़े वर्गों की आवाज़ बनकर काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ें और सदस्यता अभियान को मज़बूत बनाएं।

कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी

बैठक में ग्राम महासचिव शौकीन, शाहनवाब, मुस्तकिम, अकबर अली, मुत्तलिब, कय्यूम, इसरार अल्वी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एआईएमआईएम पार्टी की नीतियों पर विश्वास जताया और संगठन को मज़बूत करने का संकल्प लिया।

संगठन को नई दिशा देने का प्रयास

इस बैठक को बिडौली सादात क्षेत्र में पार्टी की सक्रियता और मजबूती की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इरफान अल्वी की नियुक्ति से स्थानीय स्तर पर संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


✍️ खास रिपोर्ट : शाकिर अली
📌 “विधायक दर्पण” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
📧 vidhayakdarpan@gmail.com
🌐 www.vidhayakdarpan.in



No comments:

Post a Comment