चौसाना के पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह के पिता व पूर्व वरिष्ठ ग्राम प्रधान ठाकुर बाबूराम का रविवार की सुबह 105 वर्ष की आयु में अचानक देहांत हो गया। बाबूराम अपने मुधर स्वभाव के कारण विख्यात थें। छोटे-बडे व महिला-पुरूष सबके साथ हाथ जोडकर बात करना,सभी को सम्मान देना उनके व्यक्त्तिव की पहचान थी। यही कारण कि लगातार 60 वर्षो तक ग्राम पंचायत में प्रधान के पद पर जीतते रहें। उनके चौथे नम्बर के पुत्र व पूर्व जिपं सदस्य कर्ण सिंह ने बताया कि वर्ष 1968 में पिता जी ने प्रमुखी का चुनाव लड़ा था लेकिन मात्र एक वोट से हार का मुॅह देखना पडा। लेकिन बाबूराम की राजनैतिक पकड व राजनैतिक अनुभव के कारण तीन महीने के भीतर से जीते हुये प्रत्याशी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से गिरा दिया था। और अपनी पहचान के प्रत्याशी को फिर से जीता दिया। ठाकुर बाबूराम के व्यक्त्तिव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। कि बाबूराम के व्यक्त्तिव के कारण ही जगत सिंह विधायक चुने गयें। कर्ण सिंह बताते है कि पिता जी रोजाना की तरह घेर में आये और लोगो से बातचीत कर रहे थें। अचानक तबीयत बिगडी और स्वर्गीय हो गयें।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment