Featured Posts

थाना मण्डावर रोड बालावाली के ग्राम मोहिद्दीनपुर सीमला कलां उर्फ (नई बस्ती) का मामला ग्राम प्रधान से तंग आ गए ग्रामीण नही हो पा रहा विकास

मामला ग्राम सीमला कलां का है जहाँ पर गंदगी के ढेर लगे हुए है और ग्राम प्रधान का कहना है कि में सिर्फ अपने ही गांव में विकास कराऊंगा क्योंकि वह मेरा घर है मुझे दूसरे गांव से कोई लेना देना नही है क्योंकि मुझे वोट मेरे गाँव वालों ने दिए है इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष का माहौल बना हुआ है आपको बतादे की सीमला कलां में एक पुरानी

 नहर है और पूर्ण निर्माण ने होने के कारण नहर चालू नही हो पाई जिसके चलते नहर में बेहिसाब गंदगी वे कूड़ा कचरा जमा हो गया है नहर में बारिश का पानी सड़ रहा है और कीड़े मच्छर आदि जीव उत्पन्न हो गए है जिसके कारण गांव में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है और आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आपको बतादे की ग्राम प्रधान सकीना    ने अपनी पूरी 5 साल की योजना में पंचायत के किसी भी गांव में जाकर गांव वालों का जायजा नही लिया गांव वालों का कहना है कि हम अपनी समस्या की शिकायत प्रधान से करते है तो कहता है कि करादेंगे ओर उसके बाद किसी भी बात की सुनवाई नही होती गांव के राहुल सिंह पिता भरत सिंह ने बताया कि अगर नहर की साफ सफाई हो जाये तो शायद हम लोग बीमारी से बच सके और हमारा परिवार स्वस्थ रहे अतः हमारी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो

No comments:

Post a Comment