नहर है और पूर्ण निर्माण ने होने के कारण नहर चालू नही हो पाई जिसके चलते नहर में बेहिसाब गंदगी वे कूड़ा कचरा जमा हो गया है नहर में बारिश का पानी सड़ रहा है और कीड़े मच्छर आदि जीव उत्पन्न हो गए है जिसके कारण गांव में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है और आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आपको बतादे की ग्राम प्रधान सकीना ने अपनी पूरी 5 साल की योजना में पंचायत के किसी भी गांव में जाकर गांव वालों का जायजा नही लिया गांव वालों का कहना है कि हम अपनी समस्या की शिकायत प्रधान से करते है तो कहता है कि करादेंगे ओर उसके बाद किसी भी बात की सुनवाई नही होती गांव के राहुल सिंह पिता भरत सिंह ने बताया कि अगर नहर की साफ सफाई हो जाये तो शायद हम लोग बीमारी से बच सके और हमारा परिवार स्वस्थ रहे अतः हमारी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो

विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका व ऑनलाइन न्यूज़ समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ सभी राजनैतिक पार्टियों के माननीय विधायकों के लिए जिन्होंने देश सेवा में हमेशा अपनी निधि से हमेशा नई-नई तकनीक द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओ में सहयोग दिया ये देश सदा ऐसे विकास पुरुष माननीयों का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन राजनीति में हमेशा कुछ विधायकों की पार्टियों द्वारा हमेशा अनदेखी ही की है
Featured Posts
थाना मण्डावर रोड बालावाली के ग्राम मोहिद्दीनपुर सीमला कलां उर्फ (नई बस्ती) का मामला ग्राम प्रधान से तंग आ गए ग्रामीण नही हो पा रहा विकास
मामला ग्राम सीमला कलां का है जहाँ पर गंदगी के ढेर लगे हुए है और ग्राम प्रधान का कहना है कि में सिर्फ अपने ही गांव में विकास कराऊंगा क्योंकि वह मेरा घर है मुझे दूसरे गांव से कोई लेना देना नही है क्योंकि मुझे वोट मेरे गाँव वालों ने दिए है इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष का माहौल बना हुआ है आपको बतादे की सीमला कलां में एक पुरानी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment