Featured Posts

मूसलाधार बारिश से शहर में जल-थल कई-कई फुट पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त दुकानों व मकानों में घुसा पानी, लोगों को हुई दिक्कत पूरे दिन जारी रहा बरसात का सिलसिला, गर्मी से निजात मिली

शामली। बुधवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश से शहर में जल-थल हो गया। तेज बारिश के कारण पूरे शहर में कई-कई फुट पानी भर जाने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हालत यह हो गयी कि जिन स्थानों पर कभी बरसात का पानी नहीं भरा, वहां भी कई-कई फुट पानी भर जाने से लोगों 

को दिक्कतों का सामना करना पडा। मकानों व दुकानांे में भी बरसात

का पानी घुस जाने से हजारों रुपये का नुकसान झेलना पडा। लोगों को बाल्टियों के सहारे पानी को बाहर निकालना पडा। गली मौहल्लों में पानी भरने से लोग घरों में ही दुबके रहे। कई स्थानों पर गंदे नाले भी उफान पर आ गए जिससे आसपास रहने वाले लोगों में भय बना रहा। दूसरी ओर 

मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी निजात मिली। कई लोग

तो गलियों व मकानों की छतों पर बारिश के पानी में नहाते भी दिखाई दिए। पूरे दिन बारिश का सिलसिला जारी रहा।

जानकारी के अनुसार वैसे तो अगस्त माह में कई बार बारिश हो चुकी है लेकिन अभी तक तेज बारिश न होने से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था। मंगलवार को तापमान में बढोत्तरी के चलते लोगों को गर्मी व 

उमस का सामना करना पडा था। देर रात तक मौसम पूरी तरह साफ था

लेकिन बुधवार की सुबह करीब छह बजे मौसम ने पलटी मारी और देखते ही देखते आसमान में काले बादल छाने के बाद आसमान में बिजली चमकने लगी, थोडी ही देर बाद झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में शहर में जल-थल हो गया। 

कई इलाकों में कई-कई फुट पानी भरने से जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो

गया। सडकें भी पानी से लबालब भर गयी जिससे बरसात का पानी मकानों व दुकानों में भी घुस गया जिससे दुकानों में नीचे रखा सामान भीग जाने से हजारों रुपये का नुकसान झेलना पडा। शहर के माजरा रोड, धीमानपुरा, टंकी रोड, गौशाला रोड, माजरा, गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, नेहरु मार्किट, आर्यपुरी सहित लगभग पूरे शहर में पानी भर जाने 

से लोगों को दिक्कतंे झेलनी पडी। बरसात का पानी लोगों के घरों में

घुसने पर परिवारों को परेशानी का सामना करना पडा। लोग बाल्टियां लेकर घरों में घुसे पानी को बाहर निकालने की मशक्कत करते रहे। शहर के निचले इलाकों में तो हालत और ज्यादा बदतर हो गए। कई-कई फुट पानी भरने से लोगों को आने जाने में परेशानियां झेलनी पडी, लोग घरों में ही दुबके रहे। शहर के गंदे नालों की हालत भी किसी से छिपी नहीं है, 

मूसलाधार बारिश के चलते नाले भी पूरे उफान पर आ गए जिससे

आसपास रहने वाले लोगों में भय बना रहा। सुबह छह बजे शुरू हुई बारिश का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। बाजारों में भी सन्नाटा सा पसरा रहा, लोगों ने अपनी दुकानें खोली जरूर लेकिन ग्राहक नदारद रहे। दूसरी ओर मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी निजात मिली। कई लोग तो गलियों व मकानों की छतों पर बारिश के पानी में नहाते भी दिखाई दिए। छोटे-छोटे बच्चे सडकों पर बरसात के पानी में यहां-वहां दौडते दिखे।

No comments:

Post a Comment