Featured Posts

कुढ़नी प्रखंड पूर्ण बाढ़ ग्रस्त हो घोषित - मुखिया संघ

कुढ़नी प्रखंड के अख्तियारपुर पडेयाँ पंचायत भवन प्रागंण में मुखिया संघ का बैठक का आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अशोक 

कुमार ने किया बैठक में कुढ़नी प्रखंड को पूर्ण बाढ़ ग्रसित धोषित करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया इस संदर्भ में कल प्रखंड स्तर प्रशासन के साथ बैठक बुलाया है जिसमें सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे,दूसरी 

ओर फसल क्षति का समीक्षा रिपोर्ट पंचायत स्तर पर होना चाहिए ताकि क्षति का सही आकलन हो सकें । वहीं प्रखंड मुखिया संघ का पूर्व के सूची को भंग कर नयी कमीटी विस्तार किया गया जिसमें प्रखंड उपाध्यक्ष - चन्देश्वर राय,जगदीश मांझी,सचिव - अरविंद कुमार,प्रवक्ता - विमल 

सिंह,मीडिया प्रभारी - हरिनंदन कुमार को बनाया गया है मौके पर  चन्देश्वर राय,चंदन कुमार भास्कर, ब्बलू कुशवाहा,जगदीश मांझी,प्रेमचंद सहनी,हरिकिशुन मांझी,अजय कुमार,हरिनंदन कुमार,अरविंद कुमार,सुरेश कुमार,सुबोध कुमार एंव अन्य मुखिया उपस्थित थे ।


मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment