Featured Posts

उत्तराखंड में विकास की गति थमीं फेल हुई डबल इंजन की सरकार : हरीश रावत

रुड़की-लक्सर मार्ग की दुर्दशा पर बैलगाड़ी से यात्रा कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एकबार फिर से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को आमजन की परेशानी से कोई सरोकार नहीं यहीं वजह है कि पिछले चार सालों से क्षतिग्रस्त रुड़की-लक्सर मार्ग को बनवाने में राज्य सरकार निकम्मी साबित हो रही हैं उन्होंने डबल इंजन वाली सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल होने की बात कहीं।

शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ढ़ण्डेरा से लंढौरा तक बैलगाड़ी से सफर तय किया इस मौके पर उन्होंने कहां कि जब से केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार बनी है, तब से विकास का पहिया थम सा गया है। यहीं वजह है कि पिछले चार सालों से रुड़की-लक्सर मार्ग पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हरिद्वार जनपद की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहां कि हरिद्वार की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को उसका असली चेहरा दिखाएगी। हरीश रावत ने कहां डबल इंजन की सरकार को झूठे वादे करने से फुर्सत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को युवाओं को रोजगार देने की चिंता नहीं है। ऐसे में अब जनता का मन ऊब चुका है और वो परिवर्तन चाहती है। उन्होंने वादा किया कि साल 2022 में विधानसभा चुनाव के बाद एक बार पुन: उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। इस मौके पर विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, काजी निजामुद्दीन, सतपाल ब्रहमचारी, सुशील राठी,अभिषेक राकेश,मनोहर लाल शर्मा,राव अफ्फाक अली,आसिफ अली,मीरहसन,गांधी प्रधान, शमशाद प्रधान, खलील अहमद, रामकुमार चौधरी, कर्रार हुसैन,गोपाल नारसन,अनिल त्यागी,राकेश गौड़,संजय पाल आदि कांग्रेसी मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment