आज दिनांक 10 अगस्त दिन सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय कन्नौज में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला प्रभारी श्रीमती सरिता दोहरे जी की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई सह प्रभारी श्री अमजद हसन जीने जिला कार्यकारिणी व शहर कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष और महासचिव को विशेष प्रभार की जिम्मेदारी दी कांग्रेस के जिला
अध्यक्ष श्री प्रमोद शाक्य व शहर अध्यक्ष श्री एहसान उल हक के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी ग्रहण की जिला प्रभारी श्रीमती सरिता दोहरे जी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर श्री अरविंद दुबे जी को जिला प्रवक्ता पद पर नियुक्त कर माला पहनाकर दुबे जी को बधाई दी उसके उपरांत समस्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर बधाई दी गई
जिस में मुख्य रूप से इस बैठक में पीसीसी सदस्य राशिद अली जिला उपाध्यक्ष श्री मलखान सिंह पाल जिला उपाध्यक्ष इमरान खान जिला उपाध्यक्ष श्री विनोद दुबे जिला उपाध्यक्ष श्रीमती किरण वर्मा जिला महासचिव श्री घनश्याम सिंह यादव जिला महासचिव श्री पुष्पेंद्र पांडे
जिला सचिव फरहान खान जिला सचिव बसी जान सोशल मीडिया प्रभारी रोहित त्रिवेदी कन्नौज शहर सचिव श्री आदेश सविता शहर उपाध्यक्ष श्री राहुल गुप्ता श्रीमती रीना सिंह , श्रीमती प्रीति कटियार श्री अनिल सिंह श्री बासिद श्री सहाबुद्दीन श्री सलमान खान डॉक्टर श्री अजीमुल प्रदीप वर्मा श्री हर्षवर्धन कुशवाहा श्री जावेद मंसूरी श्री नवशाह शहर मीडिया प्रभारी बासिफ कन्नौज ब्लॉक अध्यक्ष फैसल खान आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे ll
No comments:
Post a Comment