29 मई 2021, दिन शनिवार , समय 11 बजे से शाम 5 बजे तक सर्वोदय ब्लड बैंक सिम्भलका फाटक , मेरठ रोड , निकट उदय धर्म कांटा पर किया जा रहा है ।
शिविर में प्राप्त सुविधाये निम्न रहेगी ।
1. रक्तदान से पहले ₹ 2770/- की ब्लड की जांच निशुल्क की जाएगी , जिसकी रिपोर्ट आपको साथ के साथ दे दी जाएगी ।
2. रक्तदान के समय पहले और बाद में अच्छी क्वालिटी का अल्पाहार होगा ।
3 . सभी रक्तदाताओ को ब्लड बैंक की ओर से एक रक्तदान सर्टिफिकेट दिया जाएगा । भगवान सभी को स्वस्थ रखे फिर भी यदि किसी के परिवार में किसी को रक्त की जरूरत पड़े तो आप यह प्रमाणपत्र दिखा कर अगले 6 महीने तक रक्त बैंक में उपलब्ध किसी भी ग्रुप का रक्त , सर्वोदय ब्लड बैंक से ले सकते है ।
4. एक अन्जान मानव की जीवन रक्षा हेतु रक्तदान करते हुए आपका फोटो आपके व्हाट्सएप पर तत्काल दिया जाएगा , जिसे आप व्हाट्सएप/ फेसबुक आदि मिडिया पर भेज कर दुसरो को भी इस महान पवित्र कार्ये रक्तदान के लिए प्रेरित कर सके ।
जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा शामली ओर से रक्तदाताओं को एक गिफ्ट हैम्पर का पैक दिया जाएगा । जिसमें :
2 सेनेटाइजर
1 फेसवाश
1 रोज जेल
1 टूथपेस्ट
1 मल्टीविटामिन सिरप
1 हीमोग्लोबिन सिरप
ब्लड बैंक सरकारी निर्देशानुसार सैनिटाइज किया जाता है ।
*आओ रक्तदान करे किसी की जान बचाये*
स्थान सर्वोदय ब्लड बैंक सिम्भलका रेल फाटक से आगे , मेरठ रोड , उदय धर्म कांटा पेट्रोल पंप से 25 कदम पहले शामली ।
ब्लड बैंक हेल्पलाइन नंबर
9690841140
निवेदक
मीनू संगल
जिलाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी
महिला मोर्चा
शामली
No comments:
Post a Comment