Featured Posts

ताजगंज जोन दो के लोगों की सीवर, पानी, टैक्स, प्रमाणपत्र की समस्याओं का यहीं होगा समाधान : डीसी


ताजगंज में खुला दूसरा मिनी नगर निगम, मेयर ने किया उद्घाटन आगरा ताजगंज  क्षेत्र में दूसरा मिनी नगर निगम का शुभारंभ किया गया है. यह मिनी नगर निगम शहर के ताजगंज जोन दो कार्यालय  खोला गया है.  ताजगंज क्षेत्र में खुले इस मिनी नगर निगम का शुभारंभ मेयर नवीन जैन ने किया.  ताजगंज जोन दो में आने वाले सभी लोगों की सीवर, पानी, टैक्स, प्रमाणपत्र आदि की समस्याओं का समाधान अब यहीं पर होगा. इस जोन में रहने वाले लोगों को अब एमजी रोड स्थित नगर निगम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि अगर यहां पर किसी की कोई समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है तो वह नगर निगम के मुख्य कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है.

ताजगंज ज़ोन के अन्तर्गत आने वाले वार्ड व उनके नाम

33 धांधूपुरा, 88 हरजूपुरा, 72 नगला मेवाती, 44 कटरा फुलैल, 62 तेलीपाडा, 98 विभव नगर, 97 गोबर चौकी, 78 शहीद नगर, 36 महादेव नगर, 57 उखर्रा, 19 बुन्दुकटरा, 5 हिमाचल कॉलोनी, 2 गुम्मट तख़्त पहलवान, 4 सेवला जाट, 15 सराय मलूक चंद, 70 ताल फ़िरोज़ खां, 63 चावली, 22 सौहल्ला, 48 नरीपुरा, 35 मुस्तफ़ा क्वार्टर, 60 ख्बासपुर, 8 ईदगाह, 39 नामनेर, मोहनपुरा, 40 बालूगंज,

25—25 जोन के में बंटेगा शहर

आगरा नगर निगम के परिक्षेत्र में 100 वार्ड हैं और इन वार्डों के लोगों को अभी तक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम आगरा पड़ता था लेकिन अब उन्हें सीधे नगर निगम आने की जरूरी नहीं है. नगर निगम द्वारा अब मेट्रो सिटी की तर्ज पर 25—25 वार्डों के चार जोनों में मिनी नगर निगम खोले जा रहे हैं. इन चारों जोनों में ही लोग अपने वार्ड के अनुसार जनसमस्याएं लेकर जा सकते हैं.

ये हैं चार जोन

लोहामंडी जोन

हरीपर्वत जोन

छत्ता जोन

ताजगंज जोन

ये अधिकारी रहेंगे तैनात

यहां हाउस टैक्स विभाग से कर निर्धारण अधिकारी, कर अधीक्षक, कर एवं राजस्व निरीक्षक, लिपिक, कैश काउंटर, सफाई एवं स्वास्थ्य विभाग से जोनल सेनेटरी ऑफिसर, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक, लिपिक, जन्म-मृत्यु पंजीयन स्टाफ, सफाईकर्मी, निर्माण विभाग से अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, लिपिक, स्ट्रीट लाइट से अवर अभियंता, लाइनमैन, ईईएसएल का स्टाफ, जलकल विभाग से अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, वबाग कंपनी का स्टाफ रहेगा.

जोनल अधिकारी करेंगे शिकायतों का समाधान

मेयर नवीन जैन का कहना है कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर जोन में बने मिनी नगर निगम में जोनल अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. अगर उनके द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो इसकी शिकायत और समस्या को लेकर एमजी रोड स्थित नगर निगम परिसर .मैं लोग आ सकते हैं. 

 इस मौके पर निम्न अधिकारीगण एवं सभासद व जनता उपस्थित थी सर्वप्रथम नगर आयुक्त टीकाराम पुंडे अपर नगर आयुक्त गुप्ता जी के पी सिंह मुख्य कर अधिकारी रोहन सिंह उप नेता पार्षद दल मोहन सिंह लोधी जगदीश पचौरी शोभाराम राठौर गुड्डू राठौर बबलू लोधी सपना जैन संजीव चौबे अवनीश सुधीर चौधरी राधिका अग्रवाल लक्ष्मी शर्मा विनोद आरोलिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे आगरा से आमीन अहमद  की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment