विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका व ऑनलाइन न्यूज़ समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ सभी राजनैतिक पार्टियों के माननीय विधायकों के लिए जिन्होंने देश सेवा में हमेशा अपनी निधि से हमेशा नई-नई तकनीक द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओ में सहयोग दिया ये देश सदा ऐसे विकास पुरुष माननीयों का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन राजनीति में हमेशा कुछ विधायकों की पार्टियों द्वारा हमेशा अनदेखी ही की है
Featured Posts
आम मुस्लिम समाज द्वारा चलाया जा रहा टिफिन वितरण कार्य छठे दिन नई ऊंचाइयों को पहुँचा।
भीलवाड़ा ( राजस्थान ) आज मांडल विधायक श्री राम लाल जाट तथा पूर्व नगर परिषद सभापति श्री ओम नारायणीवाल किचन में पधारे, याकूब साहब द्वारा उनका स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा स्वयं भोजन कर, भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की गयी। मौके पर ही श्री राम लाल जाट द्वारा सहायतार्थ 51000 की नगद राशि प्रदान की गयी तथा आगे भी आवश्यकतानुसार सहयोग करने के लिए कहा। रोज़ नए लोगों और संस्थाओं के जुड़ने के क्रम में आज मुल्तानी समाज की ओर से सहयोग के रूप में भीलवाड़ा अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल मुल्तानी ने 31000 की सहयोग राशि प्रदान की, मौलाना हफीजुर्रहमान साहब ने 1100 रुपये और हमीद भाई मांडल वालों ने 5100 रुपये दे कर हौसला अफ़ज़ाई की । इसी के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष जनाब आबिद कागज़ी साहब ने सभी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए भीलवाड़ा मुस्लिम समाज की तारीफ की और सभी सेवादारों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया ।श्री राम लाल जाट तथा विभिन्न्न समाजों द्वारा की जा रही मदद ने साबित किया है कि मुसीबत के समय बेसहारों का सहारा बनने, मानवता को जीवित रखने की भावना भीलवाड़ा के आम नागरिकों तथा नेतृत्वकर्ताओं में कूट कूट कर भरी है । इस स्वप्रेरित सहयोग ने निश्चित ही कार्य को संबल प्रदान किया है। सभी का याकूब साहब की ओर से हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment