जिला संगठन महामंत्री एडवोकेट फारुख मन्सूरी ने बताया कि भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल क़ाज़ी ने ऑल इंडिया कांग्रेस माइनॉरिटी विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष विश्व विख्यात शायर इमरान प्रतापगढ़ी से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन आबिद कागजी सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली पर स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर भव्य इस्तकबाल किया, इस दौरान राजसमंद जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन फौजदार,पुर्व प्रदेश कार्यालय सचिव इरफान पठान, सहित राजस्थान से बड़ी संख्या में गए पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली स्थित प्रतापगढ़ी के निवास पर जाकर भव्य स्वागत किया जहा जिलाध्यक्ष क़ाज़ी ने इमरान प्रतापगढ़ी को साफा बांधकर ओर मेमोरेंडम भेंट कर उनको मुबारकबाद दी।
इस दौरान *जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी मोहम्मद इकबाल क़ाज़ी* ने भीलवाड़ा जिले के बारे में माइनॉरिटी विभाग के कार्यों की जानकारी दी इसी प्रकार सभी जिलों के मौजूद जिला अध्यक्षों ने भी स्वागत करते हुए चर्चा की एवम् राजस्थान यात्रा हेतु अनुरोध किया, जिस पर श्री प्रतापगढ़ी ने कोरोना के हालात सामान्य होने पर अतिशीघ्र राजस्थान यात्रा कार्यक्रम का विश्वास दिलाया ओर
कार्यकर्ताओ की राजस्थान सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी आश्वस्त किया,इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम करके पार्टी व संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया, श्री इमरान प्रतापगढ़ी ने स्वागत हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment