Featured Posts

क्रांतिकारी पार्टी एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) की ओर से कॉमरेड ईश्वर सिंह राठी ने अपनी उम्मीदवारी का नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के समय पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड राजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। हमारी पार्टी अपने स्थापना काल - 1948 से ही लगातार बढ़ती  महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार व जनजीवन की अन्य समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन करती आ रही है।आज हालात इतनी भयानक हो चुकी है कि देश के ज्यादातर धन दौलत चंद पूंजीपतियों के हाथ में जमा हो चुकी है । दूसरी तरफ गरीबी से आम मजदूर किसानों की हालत दयनीय होती जा रही है । ऐसी हालत में अवसरवादी राजनीति  का पर्दाफाश करना होगा । चुनाव में पूंजीवादी पार्टी धनबल , बाहुबल , प्रशासन और मीडिया बल से नकली मुद्दों को उठाकर , असली मुद्दों से ध्यान हटा रहे हैं। जबकि आज नौजवानों को रोजगार की जरूरत है। लेकिन यह पार्टियां धर्म और जाति की बात उठाकर जनता को गुमराह कर रही हैं। ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी जीते या हारे हमेशा ही आम आदमी की आवाज को उठाते हुए जन आंदोलन को तेज करती रही है। हमारी सचेत ढंग से सोने वाले सभी लोगों से अपील है कि:- आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले चुनावों में कॉमरेड ईश्वर सिंह राठी को वोट देकर विजयी बनाएं। इंदर सिंह मो न 9953687143 जिला , सचिव एस यू सी आई कम्युनिस्ट , सोनीपत 
#vidhayakdarpan
8010884848

No comments:

Post a Comment