सोमवार को गन्नौर, राई, खरखौदा, सोनीपत विधानसभा से एक-एक तथा गोहाना विधानसभा से तीन उम्मीदवारों ने लिया अपना नामांकन वापिस
जनरल ऑब्र्जवरों व रिटनिंग अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई नामांकन वापिस लेने व चुनाव चिन्ह्नï अलॉट करने की प्रक्रिया
सोनीपत, 16 सितंबर(स्वर्णप्रस्थ न्यूज )। जिला में विधानसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए जरनल ऑब्जर्वर शिवानंद कपाशी, तपश रॉय तथा प्रकाश बाबूराव खापले व जिला की सभी छ: विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थित में सोमवार को नामांकन वापिस लेने व चुनाव चिन्ह्नï अलॉट करने की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिए 28-गन्नौर विधानसभा से 11, 29-राई विधानसभा से 14, 30-खरखौदा विधानसभा से 10, 31-सोनीपत विधानसभा से 12, 32-गोहाना विधानसभा से 11 तथा 33-बरोदा विधानसभा से 07 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लडेंगे।
उन्होंने बताया कि सोमवार को गन्नौर, राई, खरखौदा, सोनीपत विधानसभा से एक-एक तथा गोहाना विधानसभा से तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस लिया। उन्होंने बताया कि गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार बृजेश रानी, राई विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार शर्मा, खरखाौदा विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार, सोनीपत विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार राजीव जैन तथा गोहाना विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार जगबीर जुआं, तथा निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल दहिया व मोनिका ने अपना नामांकन वापिस लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला की सभी 06 विधानसभा से बचे हुए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह्नï अलॉट कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गन्नौर विधानसभा से लडऩे वाले 11 उम्मीदवारों में जननायक जनता पार्टी से अनिल कुमार को चाबी, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से कुलदीप शर्मा को हाथ, बीजेपी पार्टी से देवेन्द्र कौशिक को कमल, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र को हाथी, आम आदमी पार्टी से सरोजबाला को झाडू तथा निर्दलीय उम्मीदवार अंकुर कौशिक लैपटोप, कविता बाल्टी, तकदीर एयरकंडीशनर, देवेन्द्र काद्यान को गैस सिलेण्डर, रामकुमार सीटी तथा राममेहर सिंह को हीरा चुनाव चिन्ह्नï मिला।
उन्होंने बताया कि राई विधानसभा से चुनाव लडऩे वाले 14 उम्मीदवारों में बीजेपी पार्टी से कृष्णा गहलावत को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से जय भगवान को हाथ, जननायक जनता पार्टी से बिजेन्द्र को चाबी, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से प्रमोद कुमार को चश्मा, आम आदमी पार्टी से राजेश को झाडू, कम्युनिस्ट पार्टी से देवेन्द्र कांच का गिलास, युग तुलसी पार्टी से संत धर्मबीर चोटीवाला को रोड रोलर, राष्टï्रीय मजदूर विकास पार्टी से मुकेश को हॉकी और बॉल तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में राहुल को सेब, प्रतीक राजकुमार शर्मा को गैस सिलेण्डर, बिजेन्द्र कुमार को अलमारी, राजेश कुमार को बल्लेबाज, सितेन्द्र को केतली व संदीप कुमार को ऑटो रिक्षा का चुनाव चिन्ह्नï मिला।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खरखौदा विधानसभा चुनाव लडऩे वाले 10 उम्मीदवारों में बीजेपी पार्टी से पवन खरखौदा को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से जयवीर सिंह को हाथ, इंडियन नेशनल लोकदल से प्रीत्तम खोखर को चश्मा, आम आदमी पार्टी से मंजीत फरमाणा को झाडू, जननायक जनता पार्टी से रमेश खटक को चाबी, युग तुलसी पार्टी से डॉ0 प्रवीण खरखौदा को रोड रोलर, राष्टï्र निर्माण पार्टी से अमर सिंह बाल्मिीकी को हान्डी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से राधेश्याम को फलों से युक्त टोकरी तथा निर्दलीय उम्मीदवार सतनारायण को सेब व गजे ङ्क्षसह एडवोकेट को बैटरी टार्च का चुनाव चिन्ह्नï मिला।
उन्होंनें बताया कि सोनीपत विधानसभा से लडऩे वाले 12 उम्मीदवारों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सुरेन्द्र पंवार को हाथ, बीजेपी पार्टी से निखिल मदान को कमल, आम आदमी पार्टी से देवेन्द्र गौतम को झाडू, इंडियन नेशनल लोकदल से सरधर्म सिंह को चश्मा, युग तुलसी पार्टी से सुशील कुमार को बांसुरी, आजाद समाज पार्टी से राजेश केतली, राष्टï्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी से पवन सनातनी को बिजली का खंभा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से राजीव वर्मा को बाल और हसिया, कम्यूनिस्ट पार्टी से ईश्वर सिंह राठी को कांच का गिलास तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में डॉ0 कमलेश कुमार सैनी को सेब, धर्मबीर को बल्ला तथा रमेश कुमार खत्री को फूल गाभी चुनाव चिन्ह्नï अलॉट हुआ।
उन्होंने बताया कि गोहाना विधानसभा से चुनाव लडऩे वाले 11 उम्मीदवारों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से जगबीर सिंह मलिक को हाथ, बीजेपी पार्टी से अरविंद कुमार शर्मा को कमल, जननायक जनता पार्टी से कुलदीप मलिक को चाबी, बहुजन समाज पार्टी से दिनेश कुमार को हाथी, आम आदमी पार्टी से शिव कुमार झाडू, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से निर्दलीय उम्मीदवारों में अरविंद को फूल गाभी, अरूण कुमार को कांच का गिलास, राजबीर को गुब्बारा, राजवीर सिंह दहिया को सेब, सन्नी को अलमारी तथा हर्ष छिक्कारा को गन्ना किसान का चुनाव चिन्ह्नï मिला।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बरोदा विधानसभा से चुनाव लडऩे वाले 07 उम्मीदवारों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से इंदुराज सिंह नरवाल को हाथ, बीजेपी पार्टी से प्रदीप सिंह सांगवान को कमल, बहुजन समाज पार्टी से धर्मवीर को हाथी, आम आदमी पार्टी से संदीप मलिक को झाडू, जननायक जनता पार्टी से दीपक को चाबी तथा निर्दलीय उम्मीवारों में कपूर ङ्क्षसह को सेब व देवेन्द्र कुमार गन्ना किसान को चुनाव चिन्ह्नï मिला।
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment