Featured Posts

बीजेपी कांग्रेस को सोनीपत में हराएगी जनता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( सीपीआई ) के उम्मीदवार राजीव वर्मा का भव्य रोड़ शो के साथ नामांकन

सोनीपत 11 सितंबर ( ) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और वामपंथी दलों के सांझे उम्मीदवार एडवोकेट राजीव वर्मा ने आज भव्य रोड शो के साथ सोनीपत विधानसभा के लिए अपना नामांकन भरा और जनता से कम्युनिस्ट पार्टी  को जिताने की अपील की । राजीव वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान सोनीपत और प्रदेश की जनता को निराश किया है । महंगाई सातवें आसमान पर है , शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं जनता से दूर हैं । सोनीपत की जनता बुनियादी सुविधाओं को तरस रही है । नौजवानों को रोजगार देने की बजाय बीजेपी ने छलने का काम किया है . सीपीआई उम्मीदवार ने कांग्रेस के विधायक पर बरसते हुए कहा कि  अरबों की अवैध संपत्ति के मामले में विधायक जेल में हैं और कांग्रेस उसको फिर से टिकट देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है सोनीपत की जनता इसे सहन नहीं करेगी  और विकल्प के तौर पर लाल झंडे को चुनेगी ।

राजीव वर्मा ने नामांकन के बाद दावा किया कि जनता की समस्याओं को लेकर लगातार 5 साल सड़कों पर संघर्ष किया है इसलिए सोनीपत की जनता सीपीआई को भारी मतों से जीतकर विधानसभा में भेजेगी । सीपीआई उम्मीदवार का रोड़ शो पार्टी कार्यालय साईं मंदिर में विधान जनसभा के बाद से आईटीआई चौंक , ओल्ड डी सी रोड , बटन फैक्ट्री , सुभाष चौक , गीता भवन चौंक होते हुए लघु सचिवालय पहुंचा जहां नामांकन दाखिल किया गया 
जारी करता 
राजीव वर्मा , एडवोकेट 
सीपीआई उम्मीदवार , सोनीपत
#vidhayakdarpan
8010884848

No comments:

Post a Comment