एनडीए घटक दल के जिलाध्यक्ष द्वारा आगरा नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली से आहत होकर की घातक कदम उठाने की घोषणा । जिला अध्यक्ष की घोषणा के बाद में निगम अधिकारियों में मचा हड़कंप आत्मदाह करने से पूर्व ही निगम अधिकारियों ने निगम कार्यालय में बुलाकर की वार्ता ।
अपर नगर आयुक्त और घटक दल के जिलाध्यक्ष दिलीप उत्साही के बीच चली घंटा लंबी वार्ता के बाद में निगम अधिकारियों ने नाले की सफाई का आश्वासन देकर आत्मदाह को रुकवाया । केंद्र सरकार मैं मंत्री रामदास अठावाले की पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं दिलीप उत्साही ।
जिला अध्यक्ष के द्वारा नाला भुड़ान सय्यद की सफाई के लिए निगम अधिकारियों को लिखे थे दर्जनों पत्र । निगम अधिकारियों ने बगैर नाले की सफाई कराई कर दी थी तली झाड़ सफाई की संतुष्टि ।
निगम अधिकारियों की कार्यशैली से आहत गठबंधन दल के जिला अध्यक्ष ने की थीआत्मदाह की घोषणा । कल से शुरू होगी नाला भुड़ान सैयद के नाले की तली झाड़ सफाई ।
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment