लखनऊ थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के खस्ताहाल हो चुके पुलों व सड़कों एवं नये पुल निर्माण की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के थानाभवन से विधायक अशरफ़ अली ख़ाँन आज लखनऊ में लोकनिर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद से उनके कैम्प कार्यलय में मिले । विधायक अशरफ़ अली ख़ाँन ने लोकनिर्माण विभाग मंत्री को दो दर्जन से भी अधिक सड़को की सूचि सौंपते हुए अवगत कराया कि थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालात बहुत ख़राब हैं एवं सड़कों में जगह जगह गड्ढ़े हैं या सड़के पूर्णतया टूट चुकी है इन्हें तत्काल प्रथमिकता के आधार पर ठीक कराने की मांग की गई मंत्री को अवगत कराया कि चौधरी चरण के सपने को साकार करते हुए पूर्व में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन सरकार ने गंगा का पानी पूर्वी यमुना नहर तक लेकर क्षेत्र के लोगों को राहत देने के साथ साथ गंगा और यमुना का प्रथम संगम कराने का काम किया था जिसकी वजह से वहाँ हज़ारों श्रद्धालुओं का रोज़ आना जाना रहता है संगम पर बना पुल बहुत जर्जर और संकरा है ऐसी ही स्थिति थानाभवन गढ़ी अब्दुल्ला रोड पर ग्राम भनेड़ा उद्दा में जर्जर हो चुके पुल पर भी पुनर्निर्माण की मांग मंत्री से की गई जलालाबाद के कालावाला घाट से ग्राम उमरपुर मार्ग पर भी नये पुल निर्माण को लेकर लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से विस्तृत चर्चा कर एक मांग पत्र सौंपा गया लोकनिर्माण मंत्री ने जल्दी ही आवश्यक क़दम उठाने का आश्वासन थानाभवन विधायक अशरफ़ अली ख़ाँन को दिया
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment