उक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 350 एवम मतदान केंद्र स्थलों की कुल संख्या 167 है। कुल 54 मतदानकेंद्र महिला
मदतादाओं के लिए बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी । सामान्य निर्वाचकों की संख्या
2,90,544 है जिसमे पुरूषों की संख्या 1,52,965 महिलाओं की संख्या 1,37,575 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 4 है । सेवा निर्वाचक की संख्या
कुल 411 है जिसमे पुरूषों की संख्या 394 एवम महिलाओं की संख्या
17 है । कुल तेरह अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है जिसमे पुरुष अभ्यर्थियों की
संख्या 10 तथा महिला अभ्यर्थियों की संख्या 3 है । मतदान करने को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला । विधान सभा उप निर्वाचक 2022 में मतदान प्रतिशत का तुलनात्म विवरण । 2015 65.50 %2020 65.19 %2022 59.20 % मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment