Featured Posts

मुजफ्फरपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिन प्रति दिन प्रचार प्रसार जोड़-सोर से उतरे मैदान में प्रत्याशी ।


कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के अध्यक्षता में  कांग्रेस  सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया । श्री दास ने  बताया कि आज भाजपा में जो भी नेता है वह कांग्रेस का देन है ।




सात साथ  उन्होंने बताया कि चाहे वह राष्ट्रीय जनता दल हो या वीआईपी पार्टी हो मेरी पार्टी में आने के लिए मुकेश सहनी के  लिए दरवाजा हमेशा खुला है। 





 इस कार्यक्रम समारोह में उपस्थित विधायक विजेंद्र चौधरी ,  जिलाध्यक्ष मुकुल कुमार , प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश , उमेश यादव , प्रेम कुमार सिन्हा  ,  बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी उमेश कुमार , महेश्वर राय, महेश पासवान ,




शकील अंजू , मंजू आलम , आनंद कुमार , मिथिलेश राम , गोपाल झा एवं अन्य लोग उपस्थित थे । मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment