Featured Posts

तालाब को कब्जा मुक्त कराने में रोड़ा बनी पूर्व मंत्री सुरेश राणा की दावत,तालाब खसरा संख्या 717 का पानी गांव में ही नहीं घुसता है प्राइमरी विद्यालय में भी


आपको बता दें कि जनपद शामली के ग्राम टिटौली में तालाब पर अवैध कब्जा धारकों ने कब्जे को कायम रखने के उद्देश्य से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुरेश राणा को अपनी ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है जहां पिछले पूरे कार्यकाल में उनकी ढाल बने खड़े रहे

वहीं अब एक बार फिर चुनाव के दौरान उनकी की गई दावत अब तालाब पर कार्रवाई में रोड़ा बन गई है जानकार सूत्रों की माने तो जब जब तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठती है या यूं कहिए कि उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाती है तब तब रोड़ा बन जाती है

अवैध कब्जा धारकों द्वारा की गई सुरेश राणा की दावत लेखपाल को उक्त दावत के फोटो दिखा कर अपने आपको सुरेश राणा का करीबी बताकर लेखपाल को फर्जी एवं झूठी रिपोर्ट देने पर मजबूर करते हैं

उक्तअवैध कब्जा धारक कोई एक बार का नहीं अनेकों बार का है पिछले 3 वर्ष में करीबन 20 से अधिक बार कब्जा मुक्त कराने की शिकायतें की जा चुकी है

लेकिन आज तक नतीजा वही ढाक के तीन पात हर बार लेखपाल घुमा फिरा कर जवाब दे देते हैं लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं करते अब एक बार फिर जगी है आज या योगी सरकार ने तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाने का जो जिलाधिकारियों को दिया है

आदेश उससे एक बार फिर आज जगी है कि ग्राम टिटौली का तालाब भी होगा कबजा मुक्त, क्योंकि हर साल तालाब का पानी गांव के साथ-साथ प्राइमरी विद्यालय नंबर 1 में भी भूल जाता है जहां बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है

लेकिन इस बार सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि क्या योगी के फरमान पर भारी पड़ेगी पूर्व मंत्री सुरेश राणा की दावत यह तो आने वाला समय ही बताएगा

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment