शामली जिले की भाजपा टीम द्वारा क्षेत्र के तीन गांवों में चौपाल लगाई गई । जिसमें सामूहिक रुप से चौपाल करके एवं चौपाल समाप्ति के बाद घर घर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के कार्ड वितरित कर भाजपा सरकार के द्वारा कराये गये विकास कार्यो का
बखान किया गया । गांवो मे लगायी गयी चौपालों में मुख्य अतिथि शामली के निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल रहे। जिन्होने कहा विकास की इस धारा में भाजपा त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत में भी चुनाव लड़वाकर इस विकास की गंगा को और तेज बहाने का काम करेगी।
बुद्धवार को भाजपा के चौपाल कार्यक्रम मे क्षेत्र के गांव मंसूरा में नवाब के घेर मे भाजपाइयों द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि शामली के निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने बोलते हुए कहा की भाजपा सरकार ने देश मे विकास की गंगा बहा दी है ओर देश मे वो कार्य किये है जो 70 वर्षों में दूसरी सरकार नही कर पायी । उन्होंने कहा
कि गैर भाजपा सरकारें जो कार्य पिछले 70 वर्षों में नहीं कर पाई , भाजपा की प्रदेश सरकार ने उससे कई गुना कार्य पिछले 4 वर्षों में करके दिखाया है । सुनील बंसल ने कहा कि सड़कों के मामले में तो भाजपा सरकार ने 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे , 297 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर , और 594
किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है । नरेश सैनी ने कहा कि 1 अप्रैल 2017 से अब तक प्रदेश में 13188 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जा चुका है । और प्रदेश में 428 छोटे बड़े पुलों का निर्माण भी किया गया है । उन्होने कहा
कि भाजपा सरकार ने इन 4 वर्षों में किसानों को भी 1.25 लाख करोड़ का भुगतान किया है जबकि इससे पहले 95 हजार करोड़ का ही भुगतान किया गया था । भाजपा सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति का मान सम्मान करते हुए विकास की गंगा को जमीनी तौर पर बहाने का कार्य किया है ।
अरविंद संगल ने बताया अब भाजपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कार्यकर्ता को अपने ग्राम पंचायत सदस्यों , ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्यों को भाजपा समर्थन पर चुनाव लड़ाएगी और जीतने वालों के माध्यम से विकास की इस गंगा को अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव गांव तक पहुंचाने का काम करेगी । इस तरीके से गांव की सुख सुविधाओं व गांवों के अन्य विकास कार्यों में बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा । आयोजित चौपालों में वार्ड प्रभारी नरेश सैनी और वार्ड संयोजक सुनील बंसल ने भी संबोधित किया । मंसूरा चौपाल मे सैक्टर संयोजक गुरदयाल सिंह, बूथ अध्यक्ष अंकित वाल्मीकि, नैनसिंह, कृष्णपाल, अमरीक सिंह, रजनीश, गुरलाल प्रधान, टीटू पांचाल, अफसर अली, रिंकू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। चौतरा चौपाल का आयोजन वाल्मीकि बस्ती मे किया
गया जिसमे राजेन्द्र कोरी,विक्रमसिंह, बबलू चौहान, मुकेश कोरी,राहुल गुप्ता।पीरखेडा चौपाल मे भी मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, ग्राम प्रमुख अनुज खेवाल, सैक्टर प्रभारी रोहित विश्वकर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।मंसूरा के अलावा चौतरा और पीरखेडा में भी इसी प्रकार भाजपा के उपलब्धियों का गुणगान करते हुए भाजपा के समर्थन मे प्रत्यशी को चुनाव लड़ाने की बात कही गई । भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से चौपाल में और घर घर जाकर भी महिलाओं और युवाओ को भाजपा सरकार की उपलब्धियों के कार्ड वितरित करते हुए उन्हें समझाया ।
No comments:
Post a Comment