अगर भाजपा इतनी ही पिछड़ा वर्ग की हितैषी थी तो पिछड़ा वर्ग का मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया अब जाती हुई सरकार में पिछड़े वर्ग का मुख्यमंत्री बानाने का लॉलीपॉप देकर वोट बटोरने की साजिश रची जा रही है भाजपा पिछडे वर्ग को सिर्फ लॉलीपॉप देने का काम कर रही है भाजपा इतनी ही पिछडे वर्ग की हितेषी थी तो पिछले 10 साल से पिछडे वर्ग का मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया अब , जाती हुई सरकार में पिछडे वर्ग का ही मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया इस बात को समझें उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बार इनके नापाक इरादे पूरे नही होंगे दलित पिछड़ा और मुसलमान साथ मिलकर हरियाणा सरकार बनाएंगे इस मीटिंग में हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चर्चा की गई। इसी का आगाज़ करने के उद्देश से एक महागठबंधन रैली जो 15 अगस्त को होनी है उसके लिये सभी से आह्वाहन किया गया। और 90 की 90 विधानसभा सीटो पर चुनाव लड़ने की तैयारी की गई। इस मौके पर मो॰ इमरान (डेवडु) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुस्लिम का ज़हर लोगों के दिलों में घोलकर सत्ता हासिल करना चाहती है। हम उन्हें उनके बुरे मनसूबे में कामयाब नहीं होने देंगे। हिंदू मुस्लिम के भाई चारे की मिसाल हरियाणा प्रदेश में स्थापित करके रहेंगे।
सत्येंद्र गिरी जी ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को किस प्रकार से और किन पार्टियों के साथ और सामाजिक संगठनों के साथ प्रदेश स्तर पर करना चाहिए। एडवोकेट राजीव वर्मा जी ने कहा कि “ आज जो हालात हरियाणा में बद से बदतर हो गए हैं जिसके लिये सत्ता रूढ पार्टी भाजपा की राजनीतिक नीतियाँ हैं। आज प्रदेश में दलितों पिछड़ो और अल्प संख्यकों पर जो अत्याचार किए जा रहे हैं जो भाजपा की दलित विरोधी नीतियों को ज़ाहिर करते हैं। आम जनता के मुख्य मुद्दे रोज़गार, शिक्षा और चिकित्सा को लेकर भाजपा कुंभकर्णी नींद में सोयी हुई है
और हरियाणा की जनता वोट की चोट देकर इनकी कुंभकर्णिये नींद से जगाने का काम करेगी । इस मौक़े पर एडवोकेट नरेंद्र बल्हारा, एडवोकेट प्रवीन नागर, एडवोकेट देवेंद्र वर्मा, वकील खान, नईम, इरफ़ान, हरिओम खटक, प्रमोद राठी, मुकेश नागर, धर्मवीर मेहरा, प्रेम सिंह चौहान और नितिन तनेजा आदि सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। विधायक दर्पण न्यूज सोनीपत हरियाणा से इकराम अंसारी की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment