बिड़ौली (शामली)। झिंझाना क्षेत्र के गांव बिड़ौली सादात में रविवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन () पार्टी की एक अहम सदस्यता बैठक का आयोजन पार्टी के बिड़ौली सादात कार्यालय पर किया गया। बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और नए लोगों को पार्टी से जोड़ना रहा।
इस बैठक के दौरान गांव बिड़ौली सादात निवासी नौशाद अब्बासी को औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिम प्रदेश संयुक्त सचिव हाफिज मोहम्मद इनाम ने की। उन्होंने नए सदस्य को फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए पार्टी की नीतियों और विचारधारा से अवगत कराया।
बैठक को संबोधित करते हुए हाफिज मोहम्मद इनाम ने कहा कि AIMIM पार्टी दलितों, मजदूरों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए आने वाले समय में घर-घर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़ सकें।
इस अवसर पर बैठक में ग्राम महासचिव शौकीन, शौकीन हवारी, डॉक्टर मुकीम, रामकिशन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने पार्टी की मजबूती और विस्तार के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
संपूर्ण राजनीतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण” के लिए
बिड़ौली सादात, जिला शामली (उ.प्र.) से
पत्रकार: शाकिर अली
#VidhayakDarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
✉️ vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment