Featured Posts

पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश के निधन से दौड़ी शोक की लहर - तीन बार रहे विधायक

मुजफ्फरनगर एसडी कॉलेज संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक समाज प्रकाश का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया पूर्व विधायक समाज प्रकाश के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर है पूर्व विधायक समाज प्रकाश का सोमवार की शाम को दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया पूर्व विधायक समाज प्रकाश जनपद शामली के अंतिम गांव में मुजफ्फरनगर की सीमा से सटे हुए गांव बाबरी के निवासी थे और विधायक समाज प्रकाश के पिता के नाम से बाबरी में लाल इंद्र प्रकाश नाम से इंटर कॉलेज है गांव बाबरी से आकर मुजफ्फरनगर के नई मंडी में रहे बाबू सोमांश प्रकाश ने गांव बाबरी से अपना पुराना नाता नहीं तोड़ा हर वर्ष बाबरी में स्थित दुर्गा मंदिर में बाबू समाज प्रकाश मेले उद्घाटन करने आते थे।
गौरतलब है कि बाबू सोमांश प्रकाश कांग्रेस से शामली जनपद के थाना भवन विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे और मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से भी विधायक रहे हैं हाल ही में बाबू सोमांश प्रकाश कांग्रेस में ही थे बाबू समाज प्रकाश की राजनीति में साफ सुथरी छवि रही और लगातार सक्रिय रहते हुए काम करते रहे बाबू समाज प्रकाश मुजफ्फरनगर में कांग्रेस के 10 वर्ष तक जिला अध्यक्ष भी रहे उन्होंने संदेश कांग्रेस के लिए सच्चे ईमानदार और जुझारू और अनुशासित सिपाही के रूप में कार्य किया
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment