जसपुर किसानों के खिलाफ अपशब्द बोले जाने के खिलाफ सांसद कंगना का पुतला फूंक कर किसानों ने गुस्सा जाहिर किया और सरकार से पूरे भारत के किसानों से कंगना को माफी मांगने की अपील की और पद से इस्तीफा देने की मांग की पुतला फूंकते समय किसानों में काफी गुस्सा नजर आया किसान इस बात को लेकर काफी गुस्सा आए हुए हैं और उन्होंने कहा की क्या देश का अंधता ऐसा कर सकता है जो रात-रात भर जाकर दूसरे का पेट भरने के लिए अपनी जान की बड़ी लगता है वह अन्नदाता कभी ऐसा हो सकता है क्या ऐसा कर सकता है
यह कहकर उन्होंने अपना गुस्सा सरकार को जाते और कहा सांसद कंगना को फौरन इस्तीफा देना चाहिए और सभी देश के किसानों से हाथ जोड़कर माफी मांगे और नहीं तो जैसा हमारे नेताओं का आदेश होगा हम आगे और कार्रवाई करेंगे पुतला भौंकने का स्थान सुभाष चौक जयपुरप्रदर्शन करने में यह रहे मौजूद डॉ सुखचंद सुखदेव सिंह संजय राजपूत अमित सिंह विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई दक्ष गहलोत नगर अध्यक्ष एनएसयूआई कणि॔त सिंह ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई कुश शर्मा गोविंद लवी जगजीत जीशान चौधरी गुरप्रीत सनी मनप्रीत शगुन चौधरी वंशदीप सुखदेव परमधाम आदिल आदि रहे मौजूद, विधायक दर्पण न्यूज जसपुर, उत्तराखंड से ब्यूरो चीफ़ रवि शर्मा की रिपोर्ट
यह कहकर उन्होंने अपना गुस्सा सरकार को जाते और कहा सांसद कंगना को फौरन इस्तीफा देना चाहिए और सभी देश के किसानों से हाथ जोड़कर माफी मांगे और नहीं तो जैसा हमारे नेताओं का आदेश होगा हम आगे और कार्रवाई करेंगे पुतला भौंकने का स्थान सुभाष चौक जयपुरप्रदर्शन करने में यह रहे मौजूद डॉ सुखचंद सुखदेव सिंह संजय राजपूत अमित सिंह विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई दक्ष गहलोत नगर अध्यक्ष एनएसयूआई कणि॔त सिंह ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई कुश शर्मा गोविंद लवी जगजीत जीशान चौधरी गुरप्रीत सनी मनप्रीत शगुन चौधरी वंशदीप सुखदेव परमधाम आदिल आदि रहे मौजूद, विधायक दर्पण न्यूज जसपुर, उत्तराखंड से ब्यूरो चीफ़ रवि शर्मा की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment