1 .राजकुमार रोत का समाज द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया . इस आयोजन मे बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल भी सम्मीलित हुए तथा Sc ST मुस्लीम सहित सैकडो लोगो ने कार्यक्रम मे भागलिया सांसद रोत एवं बागीदोरा विधायक का ढोल नगाडो से अगवाई किगई एवं यादव समाज द्वारा साँफा बंधवाकर पुष्प मालाओ तथा शोल ओढाकर के स्वागत किया गया बाबासाहेब आम्बेडकर एवं बिस्सा मुण्डा कि तस्वीरे भेट कि गई समाज 1 .सांसद राजकुमार रोत ने कहा हमे शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देना होगा तथा असामाजिक कार्यो मे लिप्त लोगो से दुर रहना होगा भारत आदिवासी पार्टि हर वर्ग के साथ हमेशा खडी रहेगी तथा हम हर उस व्यक्ति को साथ रखेगे जो जाति धर्म के आधारपर किसीसे भेदभाव ना करता हो और जिसने भेदभाव किया या किसीको सताया हम उसे छोडेगे नही हम मात्र मानव धर्म मे विश्वास करते है सभी मनुष्य समान है सबको समानता का अधिकार है . आगे कहा हम किसी धर्म या आस्था का विरोध नही करते मात्र लोग और मिडिया सत्य को नही बताता हम हर उस धर्म और व्यवस्था का विरोध करते है जो मानव मानव मे भेद करता है और गैर बराबरी असमानता .उचनिच को बढ़ावा देता हो .2 .विधायक जयकृष्ण ने कहा हमे समाज मे एकता को कायम रखते हुए मिलकर क्षेत्र को विकसीत करने मे सहयोग करना चाहिए किसी के बहकावे मे नही आना चाहिए समाज को कई पार्टियो के लोग गुमराह करते है हमे एकता को कायम रखना है . 3 .इस मोके पर BAP राष्ट्रिय सदस्य नानुलाल बुनकर ने समाज को कहा हमे अंधविश्वास और पाखण्ड से बाहर निकलकर शिक्षा को बढावा देना होगा .और SC समाज BAP के साथ पुर्ण रूपसे जुड गया है हम आदिवासी परिवार से समाज का संरक्षण सुरक्षा और विकास चाहते है . आजादि से आजतक SC समाज की सभी सरकारो ने अनदेखी कि जिससे समाज हाशिए पर खड़ा है इसका विकास हमारी प्राथमिकता है . 4 .दिनेश बामणीया के भी सर्वसमाज को कहा हमे क्षेत्र के विकास मे भागीदार बनना होगा तथा आदिवासी समाज से भी आव्हान किया कि SC माईनोरिटी के साथ भेदभाव रहित समान व्यवहार करो तथा जाति एवं धर्म मे हमे बाँटा जाता है उनसे सर्तक रहकर पंचायती चुनाव मे जीत हासील करना है एवं पार्टी को मजबुत करना है 5 .स्वागत संबोधन प्रताप यादव अरथूना ने एवं
6 .धन्यवाद संबोधन रामलाल यादव झडस ने किया
7 .इस अवसरपर यादव समाज बोरी परंगणा से Ret Asi मणिलाल वरिष्ट शिक्षाविभाग से कालूराम बोरी . लालाभाई कोटडा नानुभाई चाँदरवाडा .शंकरजी चाँदरवाजा रमण छाजा देवाजी पादेडी वजेंग अरथूना चतुराजी बोरी अमरजी पाँचवडा रमेश पादेडी एवं शंभूभाई लसुभाई चाँदरवाडा पेमजी छाजा.आम्बेडकर युवा संगठन अध्यक्ष सुखलाल दवेला प्रोफेसर मणिलाल दवेला .मगन जी भेमजी बिलोदा प्रिन्ट मीडिया से भरत यादव .तेजपाल .ईश्वर पवन .साहित सेकडोस्त्री पुरुष मौजुद रहे ST से ब्लोक अध्यक्ष धनराज कटारा .शुशीला बेन . यादव समाज 84 अध्यक्ष रामलाल नोलियावाडा मोहनजी पीठ .एवं माईनोरिटी से सलीम भाई अशपाक .जावेद .सहीत कई सामाज के वरिष्ट एवं कार्यकर्ता भी मौजुद रहे . समस्त विशेष व्यवस्था प्रेमजी भाई अरथूना एवं उनके सहयोगीयो की रही : विधायक दर्पण बाँसवाडा से ब्युरो चीफ : RLयादव BSW 8890304717
No comments:
Post a Comment