विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के चलते सभी प्रत्याशी अपनी तरफ़ से अपने और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कर रहे हैं प्रचार कहीं पर रोड़ शो तो कहीं पर सभाएं कर जुटा रहे हैं मतदाताओं का रुझान । दूसरी और कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद ने भी अपने पृथक गांव रामपुर से रोड़ शो के माध्यम से दिखाया अपना दम खम इस दौरान रोड़ शो में हाजी फुरकान अहमद के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा समर्थकों के उमड़े हुजूम को देखकर जहां दूसरे प्रत्याशी सकते में आ गए वहीं दूसरी ओर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को देखकर हाजी फुरकान अहमद भी गदगद नज़र आए । हाजी फुरकान अहमद से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि । इस रोड़ शो में शामिल लोगों का हुजूम ख़ुद ये बता रहा है की इस बार भारी बहुमत के साथ उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है। और विधानसभा पिरान कलियर शरीफ़ से तीसरी बार जीत केवल जनता द्वारा मुझे दिए गए प्यार की जीत होगी।
विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका व ऑनलाइन न्यूज़ समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ सभी राजनैतिक पार्टियों के माननीय विधायकों के लिए जिन्होंने देश सेवा में हमेशा अपनी निधि से हमेशा नई-नई तकनीक द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओ में सहयोग दिया ये देश सदा ऐसे विकास पुरुष माननीयों का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन राजनीति में हमेशा कुछ विधायकों की पार्टियों द्वारा हमेशा अनदेखी ही की है
Featured Posts
पिरान कलियर विधानसभा चुनावों में आज लास्ट प्रचार पर सभी पार्टी प्रत्याशियों ने रोड़ शो करके बारी बारी दिखाया अपना दम खम,
विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के चलते सभी प्रत्याशी अपनी तरफ़ से अपने और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कर रहे हैं प्रचार कहीं पर रोड़ शो तो कहीं पर सभाएं कर जुटा रहे हैं मतदाताओं का रुझान । दूसरी और कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद ने भी अपने पृथक गांव रामपुर से रोड़ शो के माध्यम से दिखाया अपना दम खम इस दौरान रोड़ शो में हाजी फुरकान अहमद के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा समर्थकों के उमड़े हुजूम को देखकर जहां दूसरे प्रत्याशी सकते में आ गए वहीं दूसरी ओर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को देखकर हाजी फुरकान अहमद भी गदगद नज़र आए । हाजी फुरकान अहमद से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि । इस रोड़ शो में शामिल लोगों का हुजूम ख़ुद ये बता रहा है की इस बार भारी बहुमत के साथ उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है। और विधानसभा पिरान कलियर शरीफ़ से तीसरी बार जीत केवल जनता द्वारा मुझे दिए गए प्यार की जीत होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment