Featured Posts

फ़तेहपुर में दाढ़ी-टोपी के बयान से सपा को लग सकता है बट्टा


फ़तेहपुर । उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी का बेस वोट बैंक कहा जाने वाला अल्पसंख्यक समुदाय पर पिछले दिनों फ़तेहपुर जिले की चर्चित विधानसभा सीट से बिंदकी सपा के प्रत्याशी रामदयाल दयालु गुप्ता ने सपा का सहयोग न करने की बात कहते हुए दाढ़ी और टोपी वालों की कोई जरूरत नही है।

इस बयान को लेकर 19 फरवरी को बिंदकी में जन* परिवर्तन मोर्चा के प्रयाशी के पक्ष में जनसभा करने आये असदुद्दीन ओवैसी ने सपा के प्रत्याशी दयालु गुप्ता को आगाह करते हुए कहा कि गुप्ता जी तूम्हे मोदी की दाढ़ी अच्छी लगती है, ओवैसी की नही। इसके बाद से मुस्लिम मतदाताओं में दयालु गुप्ता के खिलाफ रोष व्याप्त है। इससे नाराज अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम) के लीगों में जहां सपा प्रत्याशी दयालु गुप्ता के प्रति नाराज़गी देखी जा रही है, वहीं पूरे प्रदेश में भाजपा से सीधी लड़ाई लड़ रही समाजवादी पार्टी को जिले में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। रिपोर्टर सुशील प्रधान

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment