Featured Posts

पूरे जिले का दुख साझा कर रहे हैं शामली सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल


 यूक्रेन में युद्ध के कारण बिगड़े हालातों में फंसे शामली जिले के सभी छात्र छात्राओं को सकुशल घर वापस लाने के लिए शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने प्रधानमंत्री जी व विदेश मंत्रालय को मेल के माध्यम से

पत्र भेजकर तथा ट्वीट करके शामली जिले के सभी बच्चों के अभिभावक को के लिए चिंता व्यक्त की तथा सभी की घर वापसी के लिए निवेदन किया । इसी कड़ी में शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने

जलालाबाद और थानाभवन के गांव कुतुबगढ़ के यूक्रेन में युद्ध की विकट परिस्थिति के कारण फसे छात्रों के परिजनों से मिले जिनमे जलालाबाद के डॉ धर्मवीर पाल जी जिनके पुत्र ईशु सिद्धार्थ पाल जो कि यूक्रेन में

एमबीबीएस के चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं तथा गांव कुतुबगढ़ में श्रीमान प्रवीण शर्मा जी से मिले जिनका भतीजे विक्रांत शर्मा भी एमबीबीएस की पढ़ाई यूक्रेन से कर रहा है तथा शामली नगर के

धीमानपुरा में श्रीमान प्रभात भार्गव जी जिनके दो बच्चे अंश भार्गव व मानवी भार्गव, श्रीमान पंकज जैन जी के पुत्र आदि जैन, श्रीमान शाहिद की पुत्री ज़वेरिया नूर, डॉ प्रमोद मलिक जी के पुत्र कुशाग्र मलिक, तथा

झिंझाना से डॉ रामनिवास कश्यप के पुत्र प्रशांत कश्यप सहित सभी परिवारों से मिले तथा उनका हौसला बढ़ाया और आश्वस्त किया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी निरंतर यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपति से बात कर रहे हैं और उन्हीं के निरंतर प्रयास तथा कुशल विदेश नीति के कारण ही सभी छात्र-छात्राएं व अन्य लोग सकुशल अपने घर पहुंचेंगे।इसके साथ साथ, आज शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने जलालाबाद के छात्र ईशु सिद्धार्थ पाल से वीडियो कॉलिंग के जरिए यूक्रेन बात की और वहां की स्थिति के बारे में पता किया। ईशु ने बड़ी खुशी के साथ बताया कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कारण हमें यूक्रेन से भारत वापसी के लिए रोमानिया भेजा जा रहा है, रोमानिया तक हम सब लोग बस से जाएंगे तथा वहां से हमें भारत के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए ईशु ने प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार जताया।





No comments:

Post a Comment